Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक 'स्मार्ट जैल' जो घर के तापमान को करेगा स्वतः नियंत्रित

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 07:50 PM (IST)

    आईआईटी भिलाई के वैज्ञानिकों ने एक 'स्मार्ट पॉलिमर जैल' विकसित किया है, जो मौसम के अनुसार अपनी पारदर्शिता बदलकर कमरे का तापमान नियंत्रित करता है। सर्दि ...और पढ़ें

    Hero Image

    टी. सूर्याराव, भिलाई। आइआइटीभिलाई ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जो घरों और इमारतों में ऊर्जा बचत के तरीके को पूरी तरह बदल सकती है। विज्ञानियों ने एक अद्भुत ‘स्मार्टपालिमर जैल’ तैयार किया है, जो मौसम के अनुसार स्वयं अपनी पारदर्शिता बदलकर कमरे का तापमान नियंत्रित कर देता है। सर्दियों में जैल पारदर्शी होकर कमरे को गर्म रखता है, जबकि गर्मियों में पारदर्शिता घटाकर धूप रोकता है और प्राकृतिक ठंडक बनाए रखता है। ऊर्जा दक्षता और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच यह प्रयोग कारगर साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्मार्ट जैल खिड़कियों और कांच की सतहों पर कोटिंग के रूप में लगाया जाता है। सर्दियों में तापमान गिरते ही यह अधिक पारदर्शी हो जाता है, जिससे सूर्य की रोशनी और उसकी प्राकृतिक गर्माहट सहज रूप से कमरे में प्रवेश कर पाती है और कमरा बिना किसी अतिरिक्त ऊर्जा के गर्म बना रहता है। गर्मियों में जैसे ही तापमान बढ़ता है, जैल अपनी पारदर्शिता स्वतः कम कर देता है, जिससे बाहरी धूप और गर्मी अंदर नहीं आ पाती। परिणामस्वरूप कमरा स्वाभाविक रूप से ठंडा रहता है और एसी चलाने की आवश्यकता काफी घट जाती है।

    ऊर्जा बचत का नया स्मार्ट समाधान

    ऊर्जा बचत का यह स्वचालित तरीका न केवल बिजली बिल कम करेगा, बल्कि बड़े स्तर पर ऊर्जा खपत को घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसकी खासियत यह है कि कम रोशनी गुजरने देने वाला मोड और ज्यादा रोशनी प्रवेश कराने वाला मोडदोनों बिना किसी बाहरी ऊर्जा या मशीनरी के अपने-आप सक्रिय होते हैं।

    एक ही जैल, दो कमाल

    यह जैल स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में भी उपयोगी साबित हुआ है। विज्ञानियों का कहना है कि यह पावर जनरेशनडिवाइस में इलेक्ट्रोलाइट की तरह कार्य करता है और छोटे ऊर्जा उपकरणों में स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता दिखा चुका है। यानी एक ही सामग्री ऊर्जा बचत के साथ ऊर्जा उत्पादन, दोनों काम करती है।

    विज्ञानियों की टीम व शोध की दिशा

    प्रोफेसरडा. संजीबबनर्जी

    यह शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है और इसका नेतृत्व आइआइटीभिलाई के प्रोफेसरडा. संजीबबनर्जी ने किया। उनकी टीम में निशिकांत सिंह, दुर्गेश कुमार सिन्हा, कौशिक महता, दिलीप भोई, तेजरामदेवांगन और काचाला नानाजी शामिल थे। शोधकर्ताओं के अनुसार बढ़ती बिजली जरूरत और जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता ने नए समाधान की मांग खड़ी की थी। यह स्मार्ट जैल उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

     'कार्बन न्यूट्रल' लक्ष्य की ओर मजबूत कदम

    भवनों से लेकर बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और इलेक्ट्रानिकडिवाइस तक, इस तकनीक का उपयोग भविष्य में बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह आविष्कार देश के 2030 तक स्वच्छ ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य में निर्णायक योगदान दे सकता है।