Iran-Israel War: 'दुश्मनी से किसी का फायदा नहीं', ईरान-इजरायल के बीच बढ़ती टेंशन पर बोला भारत
Iran-Israel War इजरायल की ओर से ईरान पर किए गए हालिया हवाई हमले को लेकर भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि इजरायल ने शनिवार को ईरान के कई ठिकानों पर मिसाइल दागीं। इस पर भारत ने कहा कि वह पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस शत्रुता से किसी को कोई फायदा नहीं होगा।
आईएएनएस, नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को कहा कि वह पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और शांति और स्थिरता पर इसके असर को लेकर चिंतित है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस शत्रुता से किसी को कोई फायदा नहीं होगा।
मंत्रालय ने कहा कि हम संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान दोहराते हैं। निर्दोष बंधकों और नागरिकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं।
इजरायल ने सैन्य ठिकानों पर किए हमले
नई दिल्ली की प्रतिक्रिया तब आई है, जब इजरायल ने शनिवार को ईरान में सैन्य स्थलों पर हमले किए, जिससे दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका बढ़ गई। आईडीएफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल डैनियल हैगर ने कहा कि इजरायली वायु सेना के सहयोग से किए गए हमले एक अक्टूबर को बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में हुए हैं।(इजरायल ने ईरान के ऊपर शनिवार को कई मिसाइलें दागी। (File Image))
हम पश्चिम एशिया में किसी भी स्थान तक पहुंच सकते हैं: इजरायल
भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने शनिवार को कहा कि हमारे साथ खिलवाड़ मत करो। इजरायल पश्चिम एशिया में किसी भी स्थान तक पहुंच सकता है। ईरान के हमलों पर इजरायल की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए शोशानी ने कहा कि हम जल्द ही परिणाम देखेंगे।
उन्होंने कहा कि संदेश बहुत स्पष्ट है। चाहे वह बहुत दूर हो या पास। हम लक्ष्य पर सटीक निशाना लगा सकते हैं। हमने ईरान में सीधे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। हमारे दृष्टिकोण से ईरान के साथ यह मामला समाप्त हो गया। मुझे उम्मीद है कि वे जवाबी कार्रवाई की गलती नहीं करेंगे। इजरायल पश्चिम एशिया में सुरक्षा और शांति लाने के लिए प्रतिबद्ध है।