K Sanjay Murthy: के संजय मूर्ति होंगे भारत के अगले CAG, गिरीश चंद्र मुर्मू की लेंगे जगह
K Sanjay Murthy केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के संजय मूर्ति को देश का अगला सीएजी नियुक्त करने की घोषणा की है। वह वर्तमान सीएजी गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह लेंगे जो कि 20 नवंबर को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। संजय मूर्ति हिमाचल प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। नीचे पढ़ें इससे जुड़ी पूरी खबर।
पीटीआई, नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के संजय मूर्ति भारत के अगले नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, CAG होंगे। केंद्र सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। संजय मूर्ति हिमाचल प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह पद ग्रहण करने के बाद वर्तमान सीएजी गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह लेंगे।
बता दें कि संजय मूर्ति वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव हैं। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद 148 के खंड (1) द्वारा उन्हें दी गई शक्ति के आधार पर, राष्ट्रपति ने के संजय मूर्ति को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त किया है, जो उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।'
K Sanjay Murthy to be the new Comptroller and Auditor General (CAG) with effect from the date he assumes charge of his office. pic.twitter.com/GeoymGQlWM
— ANI (@ANI) November 18, 2024
20 नवंबर को कार्यकाल पूरा करेंगे मौजूदा सीएजी
इससे पहले गिरीश चंद्र मुर्मू ने 8 अगस्त, 2020 को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वे 20 नवंबर को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।