Parliament LIVE: एसआईआर के मुद्दे पर संसद के बाहर प्रदर्शन करेगा विपक्ष, अंदर भी हंगामे के आसार
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। पहले दिन हंगामे के बीच बीचा। लोकसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी थी। आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।

संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। पहले दिन हंगामे के बीच बीचा। लोकसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी थी। आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।पढ़ें शीत सत्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट...
संजय सिंह ने एसआईआर पर चर्चा का नोटिस दिया
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने काउंसिल ऑफ़ स्टेट्स (राज्य सभा) में रूल्स ऑफ़ प्रोसीजर एंड कंडक्ट ऑफ़ बिज़नेस के रूल 267 के तहत SIR पर चर्चा के लिए एक मोशन पेश किया।
10:30 बजे विपक्ष करेगा प्रदर्शन
लोकसभा में पहले दिन जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर बात न सुनने का आरोप लगाया, वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर हंगामे कर कार्यवाही बाधित करने का आरोप मढ़ा। अब आज मंगलवार को सुबह 10:30 बजे विपक्ष संसद के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन करेगा।
सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल होगा पेश
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025 पेश करेंगी। इस बिल का उद्देश्य सेंट्रल एक्साइज एक्ट, 1944 में बदलाव करना है।
मणिपुर जीएसटी बिल पास, लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
लोकसभा में मणिपुर जीएसटी बिल पास हो गया। विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में चर्चा जारी है।
गौरव गोगोई बोले- सिर्फ अपने मुद्दों पर चर्चा चाहती है सरकार
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोले- 'संसद में रूलिंग पार्टी और अपोज़िशन दोनों के मुद्दे उठाए जाने चाहिए और उन पर पूरा ध्यान और अहमियत दी जानी चाहिए, खासकर अपोजिशन के मुद्दों पर। लेकिन हम देख रहे हैं कि रूलिंग पार्टी सिर्फ अपने मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है। वह सिर्फ अपने लाए कानूनों पर चर्चा करना चाहती है।'
#WATCH | Delhi | #ParliamentWinterSession | Congress MP Gaurav Gogoi says, "In Parliament, issues from both the ruling party and the opposition should be raised, and due attention and importance should be given, especially those of the opposition. However, we are seeing that the… pic.twitter.com/KTgPJOuFxz
— ANI (@ANI) December 1, 2025
'जनता उम्मीदों के साथ प्रतिनिधियों को चुनती है'
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा, 'यह देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और जनता बड़ी उम्मीदों के साथ अपने प्रतिनिधियों को चुनती है। उन्हें जनता की मदद करने के लिए अपने चुनाव क्षेत्रों, अपने राज्यों और उससे आगे के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ानी चाहिए। इसके बजाय, वे नारे लगाने, गाली-गलौज करने और पोस्टर लहराने का सहारा लेते हैं।
#WATCH | Delhi | #ParliamentWinterSession | Union Minister Bhagirath Choudhary says, "This country is the world's largest democracy, and the public elects its representatives with great expectations. They should increase awareness of issues in their constituencies, their states,… pic.twitter.com/99EEGarWbw
— ANI (@ANI) December 1, 2025
अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'इतनी जल्दी क्यों है? उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चुनाव तुरंत नहीं हैं। सरकार नकली डेटा दे रही है, IMF ने भी इस पर ध्यान दिया है। वे जानबूझकर वोटरों के नाम हटा रहे हैं, खासकर उन इलाकों में जहां वे कभी जीते नहीं हैं।'
VIDEO | Delhi: Parliament Winter Session: Samajwadi Party chief and Lok Sabha MP Akhilesh Yadav says, “…Why is there so much hurry? In Uttar Pradesh and West Bengal, elections are not immediate. The government is providing fake data; even the IMF has flagged this. They are… pic.twitter.com/zazlyuI8LZ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2025
लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई। 12 बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तब भी विपक्ष शोर मचाता रहा। अब लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
प्रियंका गांधी का पलटवार- मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के 'ड्रामा नहीं, डिलीवरी' वाले बयान पर पलटवार किया। प्रियंका ने कहा, 'कुछ जरूरी मुद्दे हैं। चुनाव की स्थिति, SIR, और पॉल्यूशन बहुत बड़े मुद्दे हैं। पार्लियामेंट किस लिए है? यह ड्रामा नहीं है। मुद्दों पर बोलना, मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं है। ड्रामा का मतलब है चर्चा की इजाजत न देना। ड्रामा का मतलब है उन मुद्दों पर डेमोक्रेटिक चर्चा न करना जो जनता के लिए जरूरी हैं।'
VIDEO | Delhi: On PM Modi saying he is ready to give tips to parties that are “frustrated” and “creating drama”, Congress MP Priyanka Gandhi says, “Urgent issues like pollution and SIR should be discussed. Raising issues is not drama. Drama is not allowing elected representatives… pic.twitter.com/QjF1ahs7pS
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2025
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
शून्यकाल में चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सपा सांसद बोले- एसआईआर संविधान पर हमला
फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जनता के मुख्य मुद्दों पर पार्लियामेंट में चर्चा होनी चाहिए, जैसे SIR जहां वोटर्स के नाम काटे जा रहे हैं, यह भारत के संविधान पर हमला है।
#WATCH | Delhi | #ParliamentWinterSession | Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad says, "...The main issues of the public should be discussed in the Parliament, like the SIR where the names of voters are being deleted, this is an attack on the Constitution of India..." pic.twitter.com/1dXUuQPp1C
— ANI (@ANI) December 1, 2025
राज्यसभा के सभापति को पीएम मोदी ने दी बधाई
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'आपका स्वागत करना गर्व का पल है। हाउस की तरफ से, मैं आपको दिल से बधाई देता हूं और आपको शुभकामनाएं देता हूं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इस हाउस में बैठे सभी सदस्य, अपर हाउस की गरिमा बनाए रखते हुए, हमेशा आपकी गरिमा का भी ध्यान रखेंगे।'
संसद की कार्यवाही शुरू, एक्टर धर्मेंद्र को दी गई श्रद्धांजलि
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने एक्टर धर्मेंद्र के उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
संसद पहुंचे जेपी नड्डा
शीत सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा संसद पहुंचे।
#WATCH | Delhi | BJP National President and Union Minister JP Nadda arrives at the Parliament for the Winter Session proceedings. pic.twitter.com/kBzd9PpNFW
— ANI (@ANI) December 1, 2025
इंडी ब्लॉक के नेताओं की हुई बैठक
संसद कॉम्प्लेक्स स्थित मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में विपक्षी इंडी ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बैठक में उपस्थित रहे।
पीएम बोले- जिन्हें ड्रामा करना वो करें
पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत से पहले कहा कि 'ये सत्र, संसद देश के लिए क्या सोच रही है, संसद देश के लिए क्या करना चाहती है, संसद देश के लिए क्या करने वाली है, इन मुद्दों पर केंद्रित होनी चाहिए। विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए, चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाए।' उन्होंने कहा कि ड्रामा करने के लिए जगह बहुत होती है, जिसे करना है वो करता रहे। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होती है।
#ParliamentWinterSession | Delhi: PM Narendra Modi says, "Whoever wants to do drama can do it. There should be delivery here and not drama...the emphasis should be on policy, not slogans." pic.twitter.com/hvOLmB23Yi
— ANI (@ANI) December 1, 2025
कांग्रेस ने SIR को लेकर एडजर्नमेंट मोशन नोटिस दिया
कांग्रेस MP केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में एडजर्नमेंट मोशन नोटिस दिया है। इसमें उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से गंभीर संकट पैदा करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस MP गौरव गोगोई ने भी लोकसभा में एडजर्नमेंट मोशन पेश किया है।
#ParliamentWinterSession | Congress MP Gaurav Gogoi moves an adjournment motion in the Lok Sabha- 'I seek to move an Adjournment Motion to raise an issue of grave national concern. Vulnerabilities in our electoral rolls now threaten the very foundation of free and fair elections.…
— ANI (@ANI) December 1, 2025
खरगे के आवास पर बैठक खत्म
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है। खरगे अपने आवास से संसद की ओर निकल चुके हैं।
#WATCH | Delhi | Congress National President Mallikarjun Kharge leaves from his residence for the Parliament as the Winter Session of the Parliament is set to commence today pic.twitter.com/DuUwHr1QNn
— ANI (@ANI) December 1, 2025
