Move to Jagran APP

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मामूली समस्या के कारण चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरबीआई अधिकारी ने उनकी तबीयत को लेकर कहा फिलहाल वो ठीक हैं चिंता की कोई बात नहीं।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:44 AM (IST)
Hero Image
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत खराब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मामूली समस्या के कारण चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें इलाज  के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अब ठीक हैं और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। 

इसके बाद आरबीआई प्रवक्ता की ओर से उनकी हेल्थ को लेकर बयान भी जारी किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कब तक मिल सकती है छुट्टी?

आरबीआई प्रवक्ता ने आगे कहा, अब उनकी हालत ठीक है। अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। बता दें कि 10 दिसंबर को आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि वह अपने पद पर आगे बने रहेंगे या नहीं।

6 साल पहले बने थे RBI गवर्नर

शक्तिकांत दास ने 6 साल पहले आरबीआई गवर्नर की जिम्मेदारी संभाली थी। उनसे पहले उर्जित पटेल आरबीआई गवर्नर की कमान संभाल रहे थे। अचानक उनके इस्तीफा के बाद शक्तिकांत दास नए RBI गवर्नर बने। अपने कार्यकाल में उन्होंने कोविड और उसके बाद देश में पैदा हुई महंगाई की समस्या को नियंत्रित करने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है।

शक्तिकांत दास आरबीआई के 25वें गवर्नर के रूप में कार्यरत हैं। वे पहले पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य और G20 में भारत के शेरपा थे। शक्तिदकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं ।

यह भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का डीपफेक वीडियो वायरल, केंद्रीय बैंक ने जनता को किया आगाह