Move to Jagran APP

Hindi News Today: पीएम मोदी आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा, ब्राजील में विमान के क्रैश होने से सात की मौत; पढ़ें प्रमुख खबरें

Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। ब्राजील के दक्षिणपूर्व मिनस गेरैस राज्य में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Updated: Mon, 29 Jan 2024 07:57 AM (IST)
Hero Image
Hindi News Today: पीएम मोदी आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा, ब्राजील में विमान के क्रैश होने से सात की मौत
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:

  • बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छात्रों के साथ बातचीत और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देंगे। इस दौरान वह छात्रों के सवालों के जवाब भी देंगे।
  • मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह मध्यम श्रेणी का कोहरा होगा। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और सात डिग्री रह सकता है।
  • भारतीय वायुसेना भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वायुसेना इस साल तीन बड़े युद्धाभ्यास का आयोजन करने वाली है।
  • ब्राजील के दक्षिणपूर्व मिनस गेरैस राज्य में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई। सिंगल इंजन वाला विमान हवा में ही टूट गया और इतापेवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
  • इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम ले रहा है। इजरायल-हमास संघर्ष के बीच गाजा से 136 बंधकों की रिहाई और युद्धविराम पर सहमति के लिए पेरिस में हाई लेवल वार्ता हुई।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:

कैसा रहेगा आज का राशिफल

राशिफल के अनुसार, आज यानी 29 जनवरी 2024, सोमवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिश्रित रह सकता है। कुछ राशि के जातकों को कार्य की व्यवस्था के कारण काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। साथ ही बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम आज न उठाएं।

पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा

बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छात्रों के साथ बातचीत और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देते दिखेंगे। इस दौरान वह छात्रों के सवालों के जवाब भी देते दिखेंगे। परीक्षा पे चर्चा के लिए इस बार देश और विदेश के 2.27 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने अपने पंजीयन कराए है।

बारिश को लेकर IMD का अलर्ट

भारत मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 29 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगले 2 दिन (30-31 जनवरी) अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना होगी। वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घना कोहरा और ठंडे दिन से गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

आज कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह मध्यम श्रेणी का कोहरा होगा। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और सात डिग्री रह सकता है। मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जबकि बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति को लेकर पेरिस में वार्ता

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम ले रहा है। दोनों के बीच जारी संघर्ष में अब तक 26 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, गाजा से 136 बंधकों की रिहाई और युद्धविराम पर सहमति के लिए पेरिस में हाई लेवल वार्ता हुई।

ब्राजील में बड़ा विमान हादसा

ब्राजील के दक्षिणपूर्व मिनस गेरैस राज्य में रविवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई। अग्निशामकों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि सिंगल इंजन वाला विमान हवा में ही टूट गया और इतापेवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव वाली रणनीति अपनाएगी भाजपा

लोकसभा चुनाव में आधी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का चेहरा चौंकाने वाला हो सकता है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव में अपनाई गई रणनीति ही दोहराने की तैयारी में है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की शनिवार को संपन्न हुई दो दिवसीय मैराथन बैठक के बाद भाजपा भी चुनावी मोड पर आ चुकी है।

ICJ के फैसले के बाद बोले इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू

जरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यकता के अनुसार निर्णय लेगा। इजरायल की सुरक्षा के लिए जो जरूरी होगा किया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा है कि कतर को गाजा में बंधकों को रिहा करने के लिए हमास पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए।

American Airlines के विमान की हार्ड लैंडिंग

अमेरिका में हवाई के काहुलुई हवाई अड्डे पर अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट की हार्ड लैंडिंग कराई गई। इस दौरान एक यात्री और पांच फ्लाइट अटेंडेंट सहित कुल छह लोग घायल हो गए।

नयाघाट से गुप्तारघाट तक सरयू नदी का सर्वे शुरू

राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-40 पर अयोध्या में नयाघाट से गुप्तारघाट तक सरयू नदी का विस्तृत सर्वे शुरू हो गया है। 10 किलोमीटर का यह सर्वे कोचीन शिपयार्ड से बनकर आई वॉटर मेट्रो के संचालन के लिए किया जा रहा है।

तीन बड़े युद्धाभ्यास कर शक्ति प्रदर्शन करेगी वायुसेना

भारतीय वायुसेना भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वायुसेना इस साल तीन बड़े युद्धाभ्यास का आयोजन करने वाली है। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि तीन युद्धाभ्यास में से पहला अभ्यास वायुशक्ति-2024 जैसलमेर में किया जाएगा।

ड्रोन हमले में अमेरिकी सैनिकों की मौत

सीरियाई सीमा के पास उत्तर पूर्वी जॉर्डन में तैनात अमेरिकी सेना को मानव रहित ड्रोन से निशाना बनाया गया। इस हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए और 34 से अधिक घायल हो गए। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले के लिए लिए ईरान समर्थित समूहों को दोषी ठहराया है।

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 के विनर का एलान

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 के विनर का एलान हो गया है। सलमान खान के इस शो को मुनव्वर फारूकी ने जीत लिया है और वह बिग बॉस 17 के विनर के रूप में आगे आए हैं। इस ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में हरा दिया है।

रोहित शर्मा की कैप्टेन्सी पर उठे सवाल

हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना होनी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस कोहली और रोहित की कप्तानी की तुलना कर रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने रोहित की कप्तानी को औसत करार दिया है।

और आखिर में पढ़िए हमारा संपादकीय

विपक्षी दलों के मोर्चे आइएनडीआइए के एक तरह से सूत्रधार रहे नीतीश कुमार खुद ही इससे अलग हो गए। पिछले साल पटना में बड़े धूम-धड़ाके के साथ नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों को लामबंद करने की कोशिश शुरू की थी, लेकिन अब वह स्वयं भाजपा के साथ मिल गए हैं। बिहार में नीतीश कुमार की अगुआई में भाजपा और जदयू की गठबंधन सरकार बन गई है।