Hindi News Today: पीएम मोदी आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा, ब्राजील में विमान के क्रैश होने से सात की मौत; पढ़ें प्रमुख खबरें
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। ब्राजील के दक्षिणपूर्व मिनस गेरैस राज्य में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छात्रों के साथ बातचीत और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देंगे। इस दौरान वह छात्रों के सवालों के जवाब भी देंगे।
- मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह मध्यम श्रेणी का कोहरा होगा। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और सात डिग्री रह सकता है।
- भारतीय वायुसेना भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वायुसेना इस साल तीन बड़े युद्धाभ्यास का आयोजन करने वाली है।
- ब्राजील के दक्षिणपूर्व मिनस गेरैस राज्य में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई। सिंगल इंजन वाला विमान हवा में ही टूट गया और इतापेवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
- इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम ले रहा है। इजरायल-हमास संघर्ष के बीच गाजा से 136 बंधकों की रिहाई और युद्धविराम पर सहमति के लिए पेरिस में हाई लेवल वार्ता हुई।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
कैसा रहेगा आज का राशिफल
राशिफल के अनुसार, आज यानी 29 जनवरी 2024, सोमवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिश्रित रह सकता है। कुछ राशि के जातकों को कार्य की व्यवस्था के कारण काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। साथ ही बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम आज न उठाएं।
पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा
बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छात्रों के साथ बातचीत और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र देते दिखेंगे। इस दौरान वह छात्रों के सवालों के जवाब भी देते दिखेंगे। परीक्षा पे चर्चा के लिए इस बार देश और विदेश के 2.27 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने अपने पंजीयन कराए है।