Move to Jagran APP

आंध्र प्रदेश में अज्ञात बदमाशों ने तोड़ी मंदिर की दीवार, CM नायडू ने की हमले की निंदा; अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में स्थित एक मंदिर की दीवार को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुलाकलाचेरुवु मंडल के कादिरिनाथुनिकोटा गांव के पास जंगल से करीब 3 किलोमीटर अंदर हुई। पुलिस ने भारतीय खजाना अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 16 Oct 2024 03:40 PM (IST)
Hero Image
अज्ञात बदमाशों ने तोड़ी मंदिर की दीवार (फाइल फोटो)
पीटीआई, अन्नामय्या जिला (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक जंगल में स्थित मंदिर की दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुलाकलाचेरुवु मंडल के कादिरिनाथुनिकोटा गांव के पास जंगल से करीब 3 किलोमीटर अंदर हुई।

सरकारी बयान के अनुसार, मंदिर के मुख्य देवता भगवान अंजनेया स्वामी हैं।

अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक बी कृष्ण राव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हमें संदेह है कि यह खजाना खोजने वालों या मंदिर से जुड़े प्रतिद्वंद्वी समूहों के लोगों का काम हो सकता है।

पुलिस ने भारतीय खजाना अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।

इस बीच, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर पर हमले की निंदा की और अधिकारियों को दोषियों को सजा दिलाने के लिए गहन जांच करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- Air Pollution: 'अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो...', SC ने हरियाणा और पंजाब सरकार को लगाई फटकार