Move to Jagran APP

कनाडा के आतंकियों से अमेरिका भी परेशान, एक्शन की तैयारी में ट्रंप; US अधिकारी ने ट्रूडो को सुनाया

कनाडा के आतंकियों का भारत ही नहीं अमेरिका को भी डर सता रहा है। ट्रंप प्रशासन ने पदभार संभालने से पहले ही आतंकियों के मुद्दे पर कनाडा के खिलाफ सख्ती का संकेत दे दिया है। अमेरिका के सीमा मामलों के नवनियुक्त प्रमुख टॉम होमन ने ट्रूडो का नाम लेकर कहा है कि उन्होंने सीमा सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया है।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 14 Nov 2024 09:58 PM (IST)
Hero Image
ट्रंप प्रशासन ने पदभार ग्रहण करने से पहले कनाडा को चेतावनी दी है। (File Image)
जेएनएन, नई दिल्ली। भारत ही नहीं, अमेरिका को भी कनाडा के आतंकियों का खतरा सता रहा है। अमेरिका के सीमा मामलों के नवनियुक्त प्रमुख टॉम होमन मानते हैं कि अमेरिका के साथ कनाडा की सीमाएं असुरक्षित हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि आतंकी कनाडा सीमा से अमेरिका में घुस सकते हैं।

होमन ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो प्रशासन ने सीमा सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया है। गौरतलब है कि भारत कनाडा से अपनी सुरक्षा को खतरे का मुद्दा उठाता रहा है। भारत ने बार- बार कहा है कि जस्टिन ट्रूडो प्रशासन खालिस्तानी आतंकियों पर नकेल नहीं कस रहा है। कनाडा खालिस्तानी आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है।

'कनाडा को आतंकियों का प्रवेश द्वार नहीं बनने दे सकते'

टॉम होमन ने कहा कि कनाडा को आतंकियों का प्रवेश द्वार बनने नहीं दिया जा सकता। उत्तरी सीमा की सुरक्षा और मजबूत करना ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता होगी। कनाडा से बढ़ती मानव तस्करी गतिविधि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

(ट्रंप ने टॉम होमन को सीमा मामलों का प्रमुख बनाया है। File Image)

वाटरटाउन, न्यूयार्क में 7 न्यूज के साथ साक्षात्कार में होमन ने संकेत दिया कि सीमा सुरक्षा ट्रंप के एजेंडे में शीर्ष पर है। उन्होंने अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई। होमन ने यह भी कहा कि कनाडा की सीमा सुरक्षा कमजोर है, जिससे यह अवैध अप्रवासियों का प्रवेश द्वार बन गया है। इस रास्ते उन देशों के लोग भी अमेरिका में घुसते हैं, जो आतंकवाद का केंद्र हैं।

होमन को बनाया है सीमा मामलों का प्रमुख

बता दें कि निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व इमीग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट डायरेक्टर होमन को सीमा मामलों का प्रमुख नियुक्त किया है। होमन की नियुक्ति ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद प्रभावी होगी। ट्रंप अगले याल 20 जनवरी को पदभार संभालेंगे। ग्लोबल न्यूज ऑफ कनाडा के अनुसार सितंबर 2023 में, न्यूयार्क सिटी में यहूदियों पर हमला करने के लिए अमेरिका में घुसने का षड्यंत्र रच रहे पाकिस्तानी नागरिक को क्यूबेक में गिरफ्तार किया गया था।

अमेरिकी सीमा गश्ती दल के अनुसार उत्तरी सीमा पर अवैध घुसपैठ अत्यधिक बढ़ गया है। सीमा पर मानव तस्करी में वृद्धि कनाडा में संगठित अपराध से जुड़ी है, जो अमेरिका में घुसपैठ के लिए प्रति व्यक्ति 1,500 से छह हजार डॉलर शुल्क लेते हैं।

खालिस्तान समर्थकों ने कहा- यह देश हमारा, गोरे यूरोप जाएं

खालिस्तानी आतंकियों के समर्थकों ने कनाडा के लोगों को कनाडा छोड़ने को कहा है। गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित दो मिनट के वीडियो में खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा के लोगों को आक्रमणकारी बताया और उन्हें इंग्लैंड और यूरोप वापस चले जाने के लिए कहा। वीडियो में खालिस्तानियों को कहते सुना जा रहा है, यह कनाडा है, हमारा अपना देश। कनाडा के मालिक हम हैं। गोरे लोग यूरोप वापस जाएं। इंग्लैंड वापस जाएं।