PKL -11: आशू और नवीन की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने तेलुगू टाइटंस को 4 अंक से हराया
दिल्ली के लिए आशू और नवीन ने 15-15 अंक जुटाए। टाइटंस के लिए पवन सेहरावत ने दो सुपर रेड के साथ कुल 18 अंक जुटाए। इस क्रम में आशीष नरवाल (9) ने उनका अच्छा साथ दिया लेकिन इन दोनों के प्रयास डिफेंस की नाकामी के कारण टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुए। दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को चार अंक से मात दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आशू मलिक और नवीन कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने 18वें मैच में मेजबान तेलुगू टाइटंस को 41-37 के अंतर से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की। दिल्ली की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि टाइटंस को चार में से तीन मैचों में हार मिली है।
दिल्ली ने अच्छी शुरुआत करते हुए पवन को पहली ही रेड पर लपक लिया। फिर पांच मिनट बीतते-बीतते 4-2 की लीड ले ली। इसी बीच नवीन ने दो अंक की रेड के साथ टाइटंस को ऑल आउट की ओर धकेल दिया। इसके बाद आशू ने आसान इस्केप किया, लेकिन पवन ने सुपर रेड के साथ टाइटंस को मुकाबले में बनाए रखा। स्कोर 6-7 हो गया था।
पवन ने दिलाई टीम को बढ़त
इसके बाद टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर 13-10 की लीड ले ली। पवन की वापसी हो चुकी थी। दिल्ली की टीम पर ऑल आउट का खतरा था और पवन ने इसे अंजाम देकर टाइटंस को 17-11 की लीड दिला दी। पिछले पांच मिनट में टाइटंस ने 3 के मुकाबले 8 अंक बटोरे, लेकिन हाफटाइम से पहले आशू ने दो अंक की रेड कर स्कोर 14-18 कर दिया। इसी बीच पवन ने सीजन का तीसरा सुपर-10 पूरा किया।
आशू ने कराई दिल्ली की वापसी
हाफ टाइम तक टाइटंस 20-15 से आगे थे। इसके बाद की दो रेड पर दो अंक लेकर आशू ने सुपर-10 पूरा किया। फिर नवीन ने पवन को बाहर कर स्कोर 19-20 कर दिया। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर आशीष को लपक दिल्ली ने स्कोर बराबर कर लिया। फिर दिल्ली ने टाइटंस को ऑल आउट कर 24-21 की लीड ले ली।नवीन रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। एक मल्टी प्वाइंट रेड के साथ उन्होंने इस सीजन का पहला सुपर-10 पूरा किया।