Chess: कोलकाता में 'मैग्नस मैजिक', कार्लसन ने दूसरा खिताब जीता; महिलाओं में कैटेरीना लाग्नो बनीं चैंपियन
Tata Steel Chess India blitz titles मैग्नस कार्लसन ने अर्जुन एरिगैसी की चुनौती के बावजूद 13 अंकों के साथ टाटा स्टील शतरंज इंडिया ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीत लिया। इससे पहले रैपिड खिताब पर भी कार्लसन ने कब्जा जमाया था। वेस्ले सो दूसरे स्थान पर रहे। वहीं महिलाओं में तीन बार की वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन कैटेरीना लाग्नो रविवार को एक बार फिर चैंपियन बनीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दौर रहते ही ब्लिट्ज खिताब जीत लिया और टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी हासिल की। पहले ही रैपिड खिताब जीत चुके नार्वे के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल से पहले 12 अंक हासिल कर लिए थे, जहां कोई नहीं पहुंच सकता था।
उन्होंने अंतिम दौर में विदित गुजराती को हराकर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। लगातार तीन जीत और कुल 13 अंक के साथ कार्लसन ने 'ब्लिट्ज' का ताज हासिल किया। वहीं, महिलाओं में तीन बार की वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन कैटेरीना लाग्नो रविवार को एक बार फिर चैंपियन बनीं। कार्लसन ने ब्लिट्ज स्पर्धा के दूसरे दौर की शुरुआत केवल आधे अंक की बढ़त के साथ की थी।
पांच मुकाबले खेले ड्रॉ
रविवार को नार्वे के स्टार खिलाड़ी लगातार पांच मुकाबले ड्रॉ खेलने के बावजूद शीर्ष पर रहे। मैग्नस ने रविवार को प्रगनानंद, वेस्ली सो, अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक, विंसेंट कीमर और निहाल सरीन के खिलाफ ड्रॉ खेला। भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी के पास कार्लसन से आगे निकलने का अवसर था, लेकिन वह अंतिम दौर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और लगातार तीन मुकाबले हार गए।अंत में कार्लसन बने चैंपियन
इसके कारण अंतिम मुकाबले से पहले ही कार्लसन चैंपियन बन गए। वेस्ली सो ब्लिट्ज स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अर्जुन एरिगेसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं, महिला वर्ग में कैटेरीना लाग्नो ने 11.5 अंकों के साथ दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। वैलेंटिना गुनिना दूसरे, जबकि अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना तीसरे स्थान पर रहीं।