Move to Jagran APP

माइक टायसन-जैक पॉल की फाइट के बाद विजेंदर सिंह ने भरी हुंकार, फ्लॉयड मेवेदर को ललकारा

माइक टायसन पर जैक पॉल की जीत के बाद भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने फ्लॉयड मेवेदर को भारत में मुकाबले के लिए चुनौती दी है। साल 2008 में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने पॉल की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अपराजित मेवेदर को चुनौती दी। पॉल ने एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले में उम्रदराज टायसन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 11:15 PM (IST)
Hero Image
विजेंदर सिंह ने फ्लॉयड मेवेदर को दी चुनौती। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। माइक टायसन पर जैक पॉल की शानदार जीत के बाद एक साहसिक कदम उठाते हुए भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने फ्लॉयड मेवेदर को चुनौती पेश कर दी है। साल 2008 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि चलो भारत में फ्लॉयड मेवेदर के साथ मुकाबला करते हैं।

विजेंदर का यह ट्वीट टेक्सास के अर्लिंग्टन स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में प्रशंसकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद आया है, जहां पॉल ने बहुप्रतिक्षित, लेकिन निराशाजनक मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से टायसन को हराया था। 58 साल के टायसन ने आठ राउंड की प्रतियोगिता में संघर्ष किया। कुल 97 मुक्कों में से टायसन ने केवल 18 मुक्के ही लगाए। 27 साल के पॉल ने अपनी बेहतरीन गति और मूवमेंट का इस्तेमाल कर टायसन पर हावी दिखे।

मुकाबले से पहले बनाया था हाइप

मुकाबले से पहले ही हाइप के बावजूद, पॉल अपने वादे के मुताबिक नॉकआउट झटका देने में विफल रहे, लेकिन फिर भी जजों के कार्ड पर 80-72, 79-73 और 79-73 के स्कोर के साथ मुकाबला जीता। हालांकि, फैंस ने जजों के फैसले पर सवाल उठाए और आलोचना भी की। इसी बीच विजेंदर, जो भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा चुके हैं, सोशल मीडिया पर छा गये।

12 मुकाबलों में रहे हैं अपराजित

अपनी बेहतरीन मुक्केबाजी तकनीक और अपने पहले 12 पेशेवर मुकाबलों में अपराजित रहने के लिए विजेंदर मशहूर हैं। उन्होंने अपने शौकिया करियर में शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच मेवेदर, जिन्हें अब तक के सबसे महान मुक्केबाजों में से एक माना जाता है, का 50-50 का बेदाग रिकॉर्ड है, जिसमें मैनी पैकियाओ और कैनेलो अल्वारेज जैसे मुक्केबाजों पर जीत शामिल है।

यह भी पढ़ें- Mike Tyson vs Jake Paul: 19 साल बाद रिंग में उतरे माइक टायसन को यूट्यूबर जैक पॉल ने दी करार मात

यह भी पढ़ें- Mike Tyson ने बढ़ाया ब्‍लॉकबस्‍टर फाइट का रोमांच, वजन के समय विरोधी जैक पॉल को जड़ दिया थप्‍पड़ - Video