Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह मेरी तरह ही डांस करता हैं, लेकिन...', क्या इस वजह से मादुरो से चिढ़े ट्रंप?

    Updated: Wed, 07 Jan 2026 08:33 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो पर अपने डांस की नकल करने और लाखों लोगों की हत्या का आरोप लगाया। ट्रंप ने मादुरो की ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ट्रंप खुद अपने रैलियों में 'YMCA' गाने पर डांस करने के लिए मशहूर हैं। (फाइल फोटो)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके डांस की नकल करते है और लाखों लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं। मंगलवार को रिपब्लिकन सांसदों को दिए एक भाषण में ट्रंप ने मादुरो की गिरफ्तारी का जश्न मनाया और कहा कि कार्रवाई का वक्त आ गया था।

    ट्रंप के मुताबिक, मादुरो अमेरिकी धमकियों के बावजूद सार्वजनिक रूप से डांस करके चुनौती देता था। इसने व्हाइट हाउस को एक्शन लेने पर मजबूर किया। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्रंप ने वॉशिंगटन के कैनेडी आर्ट्स सेंटर में यह बात कही है।

    मादुरो की गिरफ्तारी का जश्न

    ट्रंप ने कहा, "वह मंच पर जाते हैं और मेरे डांस की थोड़ी नकल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह एक हिंसक आदमी हैं, जिसने लाखों लोगों को मारा है और यातनाएं दी हैं।" उन्होंने काराकस के बीचों-बीच एक यातना कक्ष का जिक्र किया, जो अब बंद हो रहा है। हालांकि, ट्रंप ने इस यातना कक्ष के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी है।

    ट्रंप ने मादुरो की गिरफ्तारी को 'शानदार' अमेरिकी स्पेशल फोर्सेस की रेड बताया है। मादुरो और उनकी पत्नी को शनिवार को पकड़ा गया। उन्होंने वेनेजुएला के तेल भंडारों पर अमेरिका के नियंत्रण की बात की है, लेकिन अभी तक की योजनाओं पर ज्यादा खुलकर नहीं बोले हैं। मादुरो अक्सर 'नो वॉर, यस पीस' के टेक्नो रीमिक्स पर डांस करता था, जबकि अमेरिकी फोर्सेस कैरेबियन में जमा हो रही थीं।

    कैसा है ट्रंप का डांस स्टाइल?

    ट्रंप खुद अपने रैलियों में 'YMCA' गाने पर डांस करने के लिए मशहूर हैं। भाषण में उन्होंने मादुरो की नकल का जिक्र करते हुए अपनी नीतियों की लिस्ट भी गिनाई, जो 2026 के मिडटर्म चुनावों के लिए अहम हैं। उन्होंने ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिलाओं और लड़कियों के स्पोर्ट्स से बैन करने की बात की है और एक ट्रांस वेटलिफ्टर की नकल करके दिखाई।

    ट्रंप ने हंसते हुए कहा, "मेरी पत्नी को यह पसंद नहीं आता। वह कहती है, 'यह राष्ट्रपति जैसा नहीं लगता।'" उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी को उनका डांस भी पसंद नहीं, और पूछा, "क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि FDR डांस करे?"

    FDR यानी फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट जो 1933 से 1945 तक राष्ट्रपति रहे और पोलियो से कमर से नीचे पैरालाइज्ड थे।

    अर्थव्यवस्था पर ट्रंप की हैरानी

    ट्रंप ने माना कि अमेरिकी वोटर अभी भी बेसिक सामानों की महंगाई से परेशान हैं, भले ही वे दावा करते हैं कि अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही है। उन्होंने सांसदों से कहा, "मैं चाहता हूं कि आप मुझे बताएं कि जनता के दिमाग में क्या चल रहा है। हमारे पास सही नीतियां हैं, फिर भी..."

    उन्होंने जोर दिया कि मिडटर्म में राष्ट्रपति की पार्टी अक्सर हारती है, लेकिन इस बार जीत जरूरी है। ट्रंप ने मादुरो की गिरफ्तारी को अपनी विदेश नीति की कामयाबी बताया और कहा कि यह अमेरिका की ताकत दिखाता है। 

    यह भी पढ़ें: '50 मिलियन बैरेल तेल अमेरिका को सौंपेगी वेनेजुएला की अंतरिम सरकार', ट्रंप का बड़ा एलान