By Election Result 2024 live: MP की बुधनी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे; गाजियाबाद सीट पर BJP उम्मीदवार संजीव शर्मा ने बनाई बढ़त
By Election Result 2024 live Updates: देश के 14 राज्यों में 48 विधानसभा सीट और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज सामने आ रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग भी हो रही है । इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। इन सभी सीटों पर भाजपा और समजावादी पार्टी की सीधी टक्कर है। वहीं, वायनाड लोकसभा उपचुनाव के परिणाम भी आज सामने आ रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी को भाजपा की नाव्य हरिदास ने चुनौती दी है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्य प्रदेश उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। बिहार, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव में जीत हासिल कर राज्य स्तरीय पार्टी यानी टीएमसी, जेडीयू और आरजेडी के पास भी ताकत दिखाने का मौका है। पढ़ें, विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव परिणाम की पल-पल की जानकारी।
वसंत चव्हाण के निधन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नांदेड़ में उनके परिवार से मुलाकात की और दिवंगत नेता के बेटे रवींद्र चव्हाण को उनके पिता की सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया।
भाजपा ने भी नांदेड़ के भाजपा जिला प्रमुख डा. संतुक हंबार्डे को मैदान में उतारा है। संयोग से संतुक हंबार्डे के भाई मोहन हंबार्डे नांदेड़ दक्षिण से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं और नांदेड़ दक्षिण सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं। मोहन हंबार्डे अशोक चव्हाण के भी करीबी माने जाते हैं।
By Election Result: चन्नपटना उपचुनाव में JDS नेता निखिल कुमारस्वामी आगे
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, जनता दल (सेक्युलर) के नेता निखिल कुमारस्वामी, चन्नपटना उपचुनाव में आगे चल रहे हैं।
By Election Result 2024: पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल ममकूटाथिल आगे चल रहे हैं
By Election Result 2024 live: महागठबंधन 15 सीटों पर आगे: चुनाव आयोग
बात करें झारखंड विधानसभा चुनाव की तो चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान के अनुसा महागठबंधन 15 सीटों (जेएमएम 5, कांग्रेस 5, राजद 3, सीपीआई (एमएल) (एल) 2) पर आगे चल रहा है। एनडीए 10 सीटों (बीजेपी 7, एजेएसयूपी 3) पर आगे है। जेएलकेएम 1 पर आगे चल रही है। अन्य और निर्दलीय 1 पर आगे है।
Ghaziabad By Election Result: पहले राउंड में संजीव शर्मा आगे
बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा को पहले राउंड में 3625 वोट मिले। वहीं, सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव को कुल 560 वोट मिले।
UP By Election Result: गाजियाबाद सीट पर BJP उम्मीदवार आगे
गाजियाबाद सीट पर BJP उम्मीदवार संजीव शर्मा ने बढ़त बना ली है।
By Election Result 2024: बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
पंजाब के बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई।
#WATCH बरनाला, पंजाब: बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
(वीडियो बरनाला स्थित मतगणना केंद्र से है।) pic.twitter.com/ZblNuJXJoF
By Election Result: करहल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आगे
मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआत रुझान में करहल सीट से भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
मेदिनीपुर सीट पर हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे: टीएमसी उम्मीदवार सुजॉय हाजरा
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से टीएमसी उम्मीदवार सुजॉय हाजरा ने कहा, "प्रचार के दौरान हमने देखा कि जनता हमारे समर्थन में थी। यह स्पष्ट है कि हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं।"
#WATCH | Medinipur, West Bengal By-Election Results: TMC candidate from Medinipur, Sujoy Hazra says "During the campaigning, we saw that the public was in our support. It is clear that we are going to win with a huge majority." pic.twitter.com/1ik6KNjpiE
— ANI (@ANI) November 23, 2024
UP By Election Result LIVE: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू
मझवां में हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।
Maharashtra Election Result LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का सामने आ रहा रुझान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की शुरुआती रुझान में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार पांच-पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं।
By Election Result: वायनाड और नांदेड़ लोकसभा उपचुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू
वायनाड और नांदेड़ लोकसभा उपचुनावों के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है; विधानसभा उपचुनावों के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है।
By Election Result 2024 LIVE: झारखंड-महाराष्ट्र में बनेगी NDA की सरकार: भाजपा
मतगणना से पहले भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "हमें विश्वास है कि जैसे-जैसे महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना आगे बढ़ेगी और परिणाम स्थिर होंगे, दोनों राज्यों में भाजपा-एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत, महाराष्ट्र और झारखंड राहुल गांधी की सांप्रदायिक राजनीति, विभाजनकारी राजनीति को नकार देंगे। महाराष्ट्र और झारखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सुरक्षित हैं नारे के साथ हैं।
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा,"बड़ी संख्या में मतदान करने वाली महिला मतदाता महाराष्ट्र और झारखंड का भाग्य तय करेंगी। जैसे हरियाणा ने कांग्रेस की झूठ की दुकान का पर्दाफाश किया, वैसे ही महाराष्ट्र और झारखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास को चुनेंगे।"
#WATCH | Delhi: Ahead of the counting of votes for #MaharashtraElection2024 and #JharkhandElection2024, BJP spokesperson Pradeep Bhandari says, "We are confident that as the counting progresses in Maharashtra and Jharkhand and results get stable, BJP-NDA's absolute majority… pic.twitter.com/NmgabaPkKY
— ANI (@ANI) November 23, 2024
By Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पहुंचे मुंबई
चुनाव नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है। वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक गहलोत को वह मुंबई भेज रही है। गहलोत सुबह 7:30 बजे मुंबई पहुंचेंगे। वह केंद्रीय नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के बीच बातचीत का जरिया बनेंगे।
By Election Result 2024 live: वायनाड में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चहल-पहल बढ़ गई है। कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ सीपीआई के कार्यकर्ताओं में भी मतगणना को लेकर खासा उत्साह है।
#WATCH | Kerala: Counting for #Wayanad Lok Sabha by-elections to take place today. The constituency saw a contest between Congress' Priyanka Gandhi Vadra and BJP's Navya Haridas.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Visuals from outside a counting centre in Kalpetta of Wayanad district. pic.twitter.com/ihWsKOiz3t
Raipur: 'इस बार बदलाव के लिए वोट किया है'- कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती से पहले, कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने कहा कि जिस दिन से कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया है, मैं बस एक ही बात कह रहा हूं, ये चुनाव देश के पीएम का फैसला नहीं करेंगे। देश हो या प्रदेश का सीएम लेकिन रायपुर दक्षिण के विधायक ये चुनाव सक्रिय बनाम निष्क्रिय का चुनाव था। भाजपा का आधार रहे रायपुर दक्षिण में लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। मुझे विश्वास है लोगों ने इस बार बदलाव के लिए वोट किया है।
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Ahead of the counting of votes for Raipur South Assembly by-elections, Congress candidate Akash Sharma says, "Since the day Congress gave me the ticket I have been saying just one thing - these elections will not decide the PM of the country or CM… pic.twitter.com/Oe5EnCcotT
— ANI (@ANI) November 23, 2024
By Election result 2024: सुबह नौ बजे से रुझान सामने आने लगेंगे
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए। उपचुनाव में सीएम योगी और अखिलेश यादव में खूब प्रचार किया है। आज फैसले की घड़ी है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सुबह नौ बजे से रुझान सामने आने लगेंगे।
By Election result 2024: राजस्थान में बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
राजस्थान में विधानसभा (Rajasthan bypoll results) की सात सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को पूरा हुआ। इन 7 सीटों पर आज वोटों की गिनती होगी। कुछ देर में मतगणना शुरू होने वाली है। वहीं, राजस्थान में उपचुनाव को लेकर बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
By Election result: मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
केरल में पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज होगी। मतगणना केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है और अधिकारी भी मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Kerala: Counting of votes for Palakkad Assembly by-elections to take place today. Visuals from a counting centre as security personnel and polling officials arrive. pic.twitter.com/U2GnZOxPw1
— ANI (@ANI) November 23, 2024
By Election result 2024 live: भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार बोले- जीत हमारी होगी
केरल में पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना से पहले भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में हमारी जीत होगी... पिछले चुनावों में ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय आमतौर पर UDF को वोट देता रहा है। अब वे भाजपा की ओर झुक गए हैं...हम निश्चित रूप से भारी अंतर से यह चुनाव जीतेंगे।
#WATCH केरल: पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना से पहले भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने कहा, "निश्चित तौर पर पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में हमारी जीत होगी... पिछले चुनावों में ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय आमतौर पर UDF को वोट देता रहा है। अब वे भाजपा की ओर झुक गए हैं...हम निश्चित रूप… pic.twitter.com/lKYPqUTqgT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
By Election result 2024 live: एग्जिट पोल विफल होंगे, हम जीतेंगे: शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में तीन उपचुनाव भी जीतेगी और महाराष्ट्र-झारखंड में भी जीतेगी। उन्होंनेकहा कि एग्जिट पोल विफल हो जाएंगे और हम जीतेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि हम कर्नाटक उपचुनाव में सभी तीन सीटें जीतेंगे।
By Election result 2024 live: सुबह आठ बजे पहला रुझान आएगा सामने
महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव के परिणाम सामने आएंगे। इन सभी सीटों पर भाजपा और समजावादी पार्टी की सीधी टक्कर है। वहीं, वायनाड लोकसभा उपचुनाव के परिणाम भी आज सामने आएंगे। कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी को भाजपा की नाव्य हरिदास ने चुनौती दी है।