Move to Jagran APP

PM Modi ने किया कैबिनेट कमेटियों का गठन, पढ़ें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट कमेटियों का भी गठन कर दिया है। कैबिनेट की नई कमेटियों में राजग के सहयोगी टीडीपी जदयू एवं जदएस समेत कई दलों के मंत्रियों को शामिल किया गया है। कैबिनेट की सबसे प्रमुख सुरक्षा मामलों की कमेटी में राजनाथ सिंह के साथ अमित शाह विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शामिल किया गया है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Published: Wed, 03 Jul 2024 09:34 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 09:34 PM (IST)
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट कमेटियों का भी गठन कर दिया है।(फोटो सोर्स: एएनआई)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट कमेटियों का भी गठन कर दिया  है। कैबिनेट की नई कमेटियों में राजग के सहयोगी टीडीपी, जदयू एवं जदएस समेत कई दलों के मंत्रियों को जगह मिली है।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति में सिर्फ दो सदस्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह शामिल हैं। अमित शाह सभी कैबिनेट समितियों में शामिल किए गए हैं तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी कई कमेटियों में रखा गया है।

सुरक्षा मामलों की कमेटी में इन दिग्गज नेताओं के नाम

कैबिनेट की सबसे प्रमुख सुरक्षा मामलों की कमेटी में राजनाथ सिंह के साथ अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शामिल किया गया है। राजनीतिक मामलों की कमेटी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के जीतनराम मांझी, टीडीपी के राममोहन नायडू एवं भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को सदस्य बनाया गया है।

विभिन्न कमेटियों के सदस्य

कैबिनेट की नियुक्त समिति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह

आवास संबंधी समिति

अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य- डॉ. जितेंद्र सिंह

आर्थिक मामलों की समिति

प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के अतिरिक्त राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, एस जयशंकर, पीयूष गोयल शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान. पंचायती राज और मत्स्यपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

संसदीय मामलों की समिति

राजनाथ सिंह, अमित शाह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, ललन सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, जनजातीय कल्याण मंत्री जुएल ओरांव, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू एवं जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल। कमेटी में विधि राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं सूचना प्रसारण मंत्री डॉ. एल. मुरुगन को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

राजनीतिक मामलों की समिति

प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं गृह मंत्री के अतिरिक्त नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी, बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राममोहन नायडू, वन पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजीजू एवं कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हैं।

कैबिनेट की सुरक्षा मामले की समिति

प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं गृह मंत्री के अलावा निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर

निवेश एवं विकास समिति

प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं गृह मंत्री के अतिरिक्त नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी, कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान।

इस कमेटी में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

कौशल विकास एवं रोजगार समिति

प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं गृह मंत्री के अलावा नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी एवं श्रम-रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडविया को रखा गया है।

इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: 'मिनी कॉन्स्टिट्यूशन...सात साल का कार्यकाल', मोदी ने पूछा- संविधान के किस प्रविधान के तहत PM के ऊपर बैठाया NAC


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.