Maharashtra Election: त्रिकोणीय मुकाबलों का मैदान बनी मुंबई, इन कारणों से कई सीटों पर रोचक हुआ मुकाबला
Maharashtra Election 2024 मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय और कुछ सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। कुल छह दलों के दो प्रमुख गठबंधनों के अलावा छोटे दलों या मजबूत बागी उम्मीदवारों के कारण कई सीटों पर रोचक मुकाबला दिखाई दे रहा है। ये रोचक मुकाबले नई सरकार की दिशा तय करेंगे।
ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। Maharashtra Election 2024 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय और कुछ सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। कुल छह दलों के दो प्रमुख गठबंधनों के अलावा छोटे दलों या मजबूत बागी उम्मीदवारों के कारण कई सीटों पर रोचक मुकाबला दिखाई दे रहा है।
ये प्रमुख चहरे लड़ रहे चुनाव
मुंबई की विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रमुख चेहरों में आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, मिलिंद देवरा, राहुल नार्वेकर, नवाब मलिक, आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा, जीशान सिद्दीकी सहित महाराष्ट्र की राजनीति के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। मुंबई में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के तीन प्रमुख दलों भाजपा, शिवसेना एवं राकांपा तथा विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के तीन दलों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) के बीच ही है। लेकिन राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी तथा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उम्मीदवारों के साथ प्रमुख दलों के बागी उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय बना रहे हैं।