Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं', भाजपा नेता का ममता बनर्जी पर निशाना

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 07:59 PM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार घुसपैठियों को मतदाता सूची म ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    भाजपा नेता का बंगाल सीएम पर निशाना (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने आरोप लगाया है कि जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार घुसपैठियों को मतदाता सूची में बरकरार रखने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों पर दबाव बना रही है, उससे यह साबित हो रहा है कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बना कर ही दम लेंगी।

    मुंबई भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रेम शुक्ल ने कहा कि बंगाल के जादवपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ क्रमांक 110 के बूथ लेवल अधिकारी अशोक दास को टीएमसी नेता अनन्या बनर्जी और राजू बिस्वास ने मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम न काटने के लिए न सिर्फ धमकाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उनके परिजनों को भी देख लेने की धमकी दी।

    इस प्रकार आए दिन की धमकियों और उत्पीड़न से तंग आकर अशोक दास ने आत्महत्या कर ली। शुक्ल ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का नया नामांतरण करते हुए कहा कि अब टी - तुष्टिकरण की राजनीति , एम - माफिया और गुंडाराज , सी - क्राइम नेटवर्क बन कर रह गया है।

    भाजपा नेता का ममता पर निशाना

    उन्होंने कहा यदि ममता बनर्जी संविधान का जरा भी सम्मान करती तो टीएमसी के आपराधिक वृत्ति वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करतीं और अशोक दास को न्याय दिलाती, पर वह तो खुद बंगाल को बांग्लादेश बनाने पर आमादा हैं। उन्हीं के इशारे पर उत्तरी दिनाजपुर के चाकुलिया इलाके में चुनाव कार्यालय की मशीनों को टीएमसी के गुंडों ने तोड़फोड़ कर कार्यालय को आग के हवाले कर दिया है।

    इसी वार्ता में प्रेम शुक्ल ने मध्य प्रदेश के भांडेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा सुंदर महिलाओं को देख कर दुष्कर्म की इच्छा जागने वाले बयान को बेहद शर्मनाक और कांग्रेस की नारी विरोधी सोच का प्रमाण बताया। बरैया ने एक बयान में कहा था कि अनुसूचित जाति की महिलाओं से जब कोई सहवास करता है तो उसे काशी तीर्थ का फल मिलता है। श्री शुक्ल ने पूछा सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा ऐसे विकृत विक्षिप्त व्यक्ति को अपनी पार्टी में कैसे बर्दाश्त करती हैं ?

    दो महिलाओं ने सोशल मीडिया दोस्तों की मदद से कराई युवक की हत्या, गिरफ्तार