Move to Jagran APP

PM Modi Speech: 'अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं पर हीरो तो है ना' मोदी ने सदन में सुनाए ये तीन किस्से...

PM Modi Speech प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। पीएम मोदी जैसे ही सदन में पहुंचे तो एनडीए के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। वहीं विपक्ष ने नीट मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कई किस्से भी सुनाए।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 02 Jul 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। (Photo ANI)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि देश ने एक सफल चुनाव अभियान को पार करते हुए विश्व को दिखा दिया है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था। जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा और तीसरी बार भी हमें चुना। पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कई किस्से सुनाए।

पीएम मोदी ने कहा

कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने 'शोले' फ़िल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।

उसमें एक मौसी जी थीं...

अरे मौसी, तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना।

अरे मौसी, 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं, लेकिन हीरो तो है न।

अरे मौसी, पार्टी की लुटिया ही तो डुबोई है, लेकिन पार्टी तो अभी भी सांसें ले रही है।

शोले फिल्म से जुड़ा यह डायलॉग राहुल गांधी और INDI गठबंधन पर एकदम फिट बैठता है।

पीएम मोदी ने कहा

मुझे एक किस्सा याद आ रहा है... 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था कि देखो कितने मार्क्स आए हैं। लोग भी 99 सुनकर उसे शाबाशी देते थे और हौसला बढ़ाते थे। फिर उनके टीचर ने बताया कि ये 100 में से नहीं 543 में से 99 लाया है। अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

पीएम मोदी ने कहा

बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है और न ही बालक बुद्धि में व्यवहार का कोई ठिकाना होता है।

जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है, तो सदन में किसी के भी गले पड़ जाते हैं।

ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है, तो सदन के अंदर बैठकर आंखें मारते हैं।

इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है।

इसलिए आज देश इनसे कह रहा है - तुमसे न हो पाएगा।

पीएम मोदी ने कहा

कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम दिन-रात हिंदुस्तान के नागरिकों के मन में ये प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है। ऐसा लग रहा है कि आजकल कांग्रेस में छोटे बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है। अच्छा होता कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकारती, जनता-जनार्दन के आदेश को सिर-आंखों पर चढ़ाती, आत्ममंथन करती। लेकिन ये तो शीर्षासन करने में लगे हुए हैं।

पूरा करेंगे विकसित भारत का संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आपके माध्यम से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि विकसित भारत के जिस संकल्प को लेकर हम चले हैं, उस संकल्प की पूर्ति के लिए हम भरसक प्रयास करेंगे, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। हम समय का पल-पल और शरीर का कण-कण विकसित भारत के सपने को पूरा करने में लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: Parliament Session Live Updates: 'तीसरे टर्म में तीन गुना स्पीड से होगा काम', PM मोदी ने संसद में बताया विकसित भारत का मतलब