Move to Jagran APP

'भाजपा का अहंकार और अभिमान मिट्टी में मिला दिया', लोकसभा चुनाव के नतीजों पर अभिषेक बनर्जी का BJP पर प्रहार

Bengal हाल ही में घोषित लोकसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उसका अहंकार और अभिमान मिट्टी में मिला दिया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव बंगाल में टीएमसी ने बड़ी जीत हासिल की है और राज्य की 42 में से 29 सीटों पर कब्जा जमाया है।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Published: Sat, 15 Jun 2024 04:38 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2024 04:38 PM (IST)
अभिषेक ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव प्रतिरोध, बदले और विरोध का चुनाव रहा है। (File Photo)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव को विरोध, प्रतिरोध और बदले का चुनाव करार देते हुए कहा कि चुनाव परिणामों ने भाजपा के अहंकार और अभिमान को मिट्टी में मिला दिया है। अभिषेक ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने, न्यायपालिका को भ्रष्ट बनाने, मीडिया पर अंकुश लगाने और सत्ता में बने रहने के लिए निर्वाचन आयोग के काम में दखल देने का आरोप लगाया।

लगातार तीसरी बार जीत के बाद दक्षिण 24 परगना जिले में अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार देर रात फेसबुक पर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इतिहास में जनता की दहाड़ के रूप में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर सात लाख मतों के अंतर से जीते अभिषेक ने कहा कि सही मायनों में यह लोकसभा चुनाव प्रतिरोध, बदले और विरोध का चुनाव रहा है।

भाजपा का अहंकार हुआ चूर: अभिषेक

उन्होंने लिखा कि भाजपा का अहंकार और अभिमान चूर-चूर हो गया है तथा रीढ़ की हड्डी टूट गई है। गौरतलब है कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटा है, लेकिन पार्टी को अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हो सका और उसे सत्ता में बने रहने के लिए अपने प्रमुख सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थन पर निर्भर रहना पड़ा। बंगाल में तृणमूल ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 29 सीट पर जीत हासिल की, जबकि 2019 के चुनाव में पार्टी केवल 22 सीट ही जीत पाई थी।

'चार जून को बंगाल और देश ने नई सुबह देखी'

इस चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि चार जून को जारी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बंगाल और देश ने एक नई सुबह देखी। उन्होंने डायमंड हार्बर के लोगों को उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। अभिषेक ने कहा, 'आपके समर्थन और प्रार्थनाओं ने मुझे फिर से प्यार के कर्ज में बांध दिया, एक ऐसा कर्ज जिसे मैं विकास के माध्यम से चुकाने का वादा करता हूं।' अभिषेक ने भाजपा पर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने का भी आरोप लगाया।

अभिषेक ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार बनर्जी से कथित कोयला और मवेशी घोटाले के संबंध में पूछताछ की है। अभिषेक ने कहा, 'देश और बंगाल की जनता तथा तृणमूल कांग्रेस के मेरे साथियों और सहकर्मियों को हार्दिक बधाई। आप इस जीत के आधार हैं। जय बांग्ला।'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.