Move to Jagran APP

Maharashtra: चुनाव हारीं पंकजा मुंडे तो कई कार्यकर्ताओं ने कर ली आत्महत्या, परिवारों से मिल खुद फूट-फूटकर रोईं

महाराष्ट्र की भाजपा नेता पंकजा मुंडे की लोकसभा चुनाव में हार के बाद से अब तक उनके चार कार्यकर्ता आत्महत्या कर चुके हैं। ये चार कार्यकर्ता हैं आष्टी तालुका के पोपटराव वायभासे अंबाजोगाई तालुका के पांडुरंग सोनवणे अहमदपुर तालुका के सचिन मुंडे और शिरूर तालुका के गणेश बडे। वहीं मुंडे कार्यकर्ताओं के स्वजन से मिलने के खुद फूट-फूटकर रोईं ।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Published: Tue, 18 Jun 2024 06:00 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2024 06:00 AM (IST)
चुनाव हारीं पंकजा मुंडे तो कई कार्यकर्ताओं ने कर ली आत्महत्या (फोटो- वीडियो ग्रैब)

 राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र की भाजपा नेता पंकजा मुंडे की लोकसभा चुनाव में हार के बाद से अब तक उनके चार कार्यकर्ता आत्महत्या कर चुके हैं। पंकजा मुंडे इन कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उनके स्वजन से मिल रही हैं और लगातार अपील कर रही हैं कि कार्यकर्ता अपनी जान देने की प्रवृत्ति छोड़ें।

पंकजा मुंडे भाजपा के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की पुत्री हैं। वह इस बार महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार थीं। कड़े मुकाबले में वह 6,77,397 मत पाकर भी सिर्फ 6,553 वोट से चुनाव हार गईं। इस प्रकार हुई उनकी हार के बाद जी जान से उनके साथ काम कर रहे कार्यकर्ताओं ने आत्महत्या करनी शुरू कर दी है।

पंकजा मुंडे इन कार्यकर्ताओं के स्वजन से मिलने जा रही

अब तक चार कार्यकर्ता आत्महत्या कर चुके हैं। ये चार कार्यकर्ता हैं आष्टी तालुका के पोपटराव वायभासे, अंबाजोगाई तालुका के पांडुरंग सोनवणे, अहमदपुर तालुका के सचिन मुंडे और शिरूर तालुका के गणेश बडे। पंकजा मुंडे इन कार्यकर्ताओं के स्वजन से मिलने जा रही हैं। उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो रही हैं। उनके स्वजन और बच्चों से मिलकर स्वयं भी फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है वे आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं। उन्होंने कहा कि जैसे कार्यकर्ताओं को एक मजबूत नेता की आवश्यकता होती है, वैसे ही किसी नेता को भी मजबूत कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती है। इसलिए, कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ रहें। आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसी नेता की चुनाव में हुई हार के बाद पहली बार उसके कार्यकर्ताओं द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.