Move to Jagran APP

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, कई दिग्गज नेताओं का कटा टिकट

कर्नाटक में बीजेपी ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। जारी की गई नई सूची में भी कई दिग्गज नेताओं के नाम नहीं हैं। पार्टी की ओर से कुल 224 सीटों में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

By Edited By: Ajay SinghUpdated: Thu, 13 Apr 2023 12:20 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। नई सूची में भी कई दिग्गज नेताओं के नाम नहीं।
बेंगलुरू, एजेंसी। विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बीजेपी ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए मदल विरुपक्षप्पा समेत सात मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। इससे पहले पार्टी की ओर से मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी।

बुधवार को जारी की गई नई सूची में भी कई दिग्गज नेताओं के नाम नहीं हैं। इसमें हुबली-धारवाड़ मध्य खंड शामिल नहीं है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने दावे के साथ कहा था कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। वहीं शिवमोग्गा शहर भी इसमें शामिल नहीं किया गया है, यहां से मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से सेवानिवृत्ति की घोषणा की है।

दूसरी लिस्ट में नए चेहरों को मिला मौका

इस सूची में चार एससी, एक एसटी और दो महिला उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। दूसरी लिस्ट में कई नए चेहरे भी हैं। जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधायक जी टी देवेगौड़ा के दामाद रामचंद्र गौड़ा को सिडलघट्टा विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है। वहीं हरपनहल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा विधायक जी करुणाकर रेड्डी को फिर से नामित किया गया है। जी करुणाकर रेड्डी खनन व्यवसायी जी जनार्दन रेड्डी के भाई हैं, साथ ही नवगठित कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के प्रमुख हैं।

इन नेताओं का टिकट कटा

वहीं चन्नागिरी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा, जिन्हें हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन्हें टिकट नहीं दिया गया है। शिव कुमार को उनकी जगह खंड से उतारा गया है। हावेरी में मौजूदा विधायक नेहरू ओलेकर की अनदेखी की गई और उनकी जगह गवीसिद्दप्पा दयमन्नावर ने ले ली है, जबकि ब्यंदूर में मौजूदा विधायक बी सुकुमार शेट्टी ने गुरुराज गंटीहोल के लिए रास्ता बनाया। मुदिगेरे के मौजूदा विधायक एम पी कुमारस्वामी को हटा दिया गया और उनके स्थान पर दीपक डोड्डैया को नामित किया गया है।

बीजेपी ने अबतक 212 उम्मीदवारों की घोषणा की है

दोनों सूचियों के हिसाब से बीजेपी ने अबतक विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। हालांकि, पार्टी के अंदर पहली और दूसरी सूची जारी होने के बाद असंतोष का भाव नजर आ रहा है। बता दें कि मई की 10 तारीख को मतदान होने हैं जबकि, 13 मई को मतगणना होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।