Move to Jagran APP

पंजाब पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, लंबे समय से डिप्रेशन में थे सुखविंदर रंधावा

पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर सुखविंदर रंधावा ने अमृतसर में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे और उन पर कई केस चल रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। एसीपी शिवदर्शन सिंह ने कहा कि एक काबिल अधिकारी थे। उन्होंने अपने समय में कई बड़े केस सुलझाए हैं।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Thu, 14 Nov 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सुखविंदर रंधावा ने की खुदकुशी
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर सुखविंदर रंधावा ने वीरवार को मजीठा रोड स्थित एकरूप एवेन्यू में अपने निवास स्थान पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पिछले कुछ समय से वह डिप्रेशन में थे। उन पर जंडियाला गुरू के नजदीक स्थित टोल प्लाजा पर एनकाउंटर करने और एक मामले में सीबीआई जांच के अलावा कई केसों की जांच भी चल रही थी।

आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला

उन्होंने आत्महत्या किन कारणों से की है, इस बारे परिवार कुछ भी नहीं बोल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी शिवदर्शन सिंह, थाना सदर के प्रभारी विनोद शर्मा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूर्व इंस्पेक्टर के माथे पर गोली लगी है। फिलहाल पुलिस की फोरेंसिक टीमें मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की फोरेंसिक टीम कर रही है जांच

पूर्व इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह के पास सरकारी और अपने प्राईवेट हथियार थे। उन्होंने किस पिस्टल से अपने आप को गोली मारी है, उसकी पुलिस जांच कर रही है। मृतक के बेटे अमनदीप सिंह रंधावा इस समय सीआईए स्टाफ एक में तैनात है।

घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी शिवदर्शन सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह की आत्महत्या की जानकारी जैसे ही मिली, वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की फोरेंसिक टीमें जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में फलफूल रहा खालिस्तान आंदोलन! आतंकी अर्शदीप डल्ला के 300 साथी एक्टिव, 60 से ज्यादा गिरफ्तार

पंजाब पुलिस परिवार के साथ- एसीपी

अभी परिवार भी इस हालत में नहीं है कि वह यह बता सके कि उनके पिता ने किन कारणों से आत्महत्या की है। एनकाउंटर और सीबीआई के चल रहे मामलों के बारे उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों पर कई केस चलते रहते है, लेकिन यह आत्महत्या का कारण नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि पूर्व इंस्पेक्टर एक काबिल अधिकारी थे। उन्होंने अपने समय में कई बड़े केस सुलझाए। रिटायर्ड होने के बाद भी वह पुलिस को सहयोग करते थे और पंजाब पुलिस के भी अधिकारियों को जब उनकी जरुरत पड़ती थी तो उनसे सहायता ली जाती थी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस परिवार के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें- कुल्हड़ पिज्जा कपल को पंजाब पुलिस ने दी सिक्योरिटी, आपत्तिजनक वीडियो पर मिली धमकी; HC से मांगी थी सुरक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।