लुधियाना में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के विमान को उतारने की नहीं मिली अनुमति, जानें क्या है कारण?
लुधियाना में विजिबिलिटी कम होने से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) का चार्टर प्लेन हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पर नहीं उतर पाया। उपराष्ट्रपति के विमान को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (Punjab Agriculture University) में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेना था।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। स्मॉग और कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फ्लाइट लुधियाना की बजाय मंगलवार की दोपहर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारी गई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लुधियाना में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक चार्टर प्लेन से लुधियाना एयरपोर्ट पर पहुंचना था, लेकिन वहां दृश्यता कम होने के कारण फ्लाइट उतरी नहीं जा सकी।
रिसीव करने पहुंचे एयरपोर्ट के डायरेक्टर
आनन-फानन में उपराष्ट्रपति के जहाज को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया। इस बारे में पता चलते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, अमृतसर देहात के एसपी चरणजीत सिंह सोहल और एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में था कार्यक्रम
दिल्ली- लुधियाना हवाई मार्ग में कम विजिबिलिटी होने के कारण उपराष्ट्रपति जगदीप जनखड़ का निजी विमान जालंधर हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पर नहीं उतर पाया। मिली जानकारी के अनुसार उनका विमान लुधियाना की बजाए अमृतसर पहुंचा है, जहां से वह लुधियाना आएंगे।पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में "जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा परिवर्तन के मद्देनजर कृषि खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन" विषय पर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य मेहमान हैं।
सतपाल मित्तस स्कूल में भी था उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम
उपराष्ट्रपति के तय कार्यक्रम के अनुसार उनका विमान सुबह 9.35 बजे हलवारा एयरपोर्ट उतरना था। उसके बाद 10.10 बजे उन्हें पीएयू स्थित डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में पहुंचना था।11.00 बजे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद उन्होंने सतपाल मित्तल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना था। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंचे वैज्ञानिकों को कुछ समय के लिए टी ब्रेक दिया गया है, जो सुबह 8.30 बजे से ऑडिटोरियम में ही थे। यही स्थिति सतपाल मित्तल स्कूल में है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।