Move to Jagran APP

Barnala Bypoll Results 2024: बरनाला से कांग्रेस की जीत, कुलदीप सिंह ने AAP प्रत्याशी को इतने वोटों से दी शिकस्त

Barnala Bypoll Results 2024 पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By Election Punjab) के रुझान आने शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में बरनाला सीट से कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। यहां आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह और भाजपा प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों के बीच मुकाबला माना जा रहा था।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:05 PM (IST)
Hero Image
पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट से कुलदीप सिंह ने मारी बाजी
जागरण संवाददाता, बरनाला। पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों जीत गए हैं। बरनाला सहित पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थीं।

आज इन सीटों पर मतगणना जारी है। यहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था। आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल, कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह, भाजपा प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों के बीच मुकाबला था।

कुलदीप सिंह को मिले 28254 वोट

कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों काला ढिल्लों को 28254 वोट हासिल हुए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल को 26097 वोट मिले। इस तरह से कुलदीप को हरिंदर धालीवाल से 2157 वोट ज्यादा मिले। वहीं, बीजेपी के केवल सिंह ढिल्लों को 17958 वोट हासिल हुए। वह कांग्रेस और आप प्रत्याशी से 10296 वोटों से पीछे रहे।

जीत को लेकर आश्वस्त थे बीजेपी प्रत्याशी

बरनाला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता केवल सिंह ढिल्लों ने शनिवार को भरोसा जताया था कि पार्टी इस सीट पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आप सरकार के पास मतदाताओं को दिखाने के लिए कुछ नहीं है।

वहीं, अपनी बीजेपी नेता ने इससे पहले मीडियाकर्मियों से कहा था कि लोगों ने अपना मन बना लिया है। हमें भारी जनादेश मिला है। हमें पूरा भरोसा है कि एक-दो घंटे में बरनाला में भाजपा का कमल खिल जाएगा। यहां कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, आज बरनाला से पंजाब में भाजपा की भावी सरकार की आधारशिला रखी जाएगी। लोगों को एहसास हो गया है कि आम आदमी पार्टी (आप) उन वादों को पूरा करने में विफल रही है, जिसके लिए उन्हें इतना बड़ा जनादेश मिला था

पहले तीन राउंड में क्या थी स्थिति

पहले तीन राउंड में आम आदमी पार्टी ने 634,846 व 261 वोट की लीड प्राप्त की थी। परंतु बाकि के तेरह राउंड में कांग्रेस की लीड बनी रही। पहले राउंड में विधानसभा हलका बरनाला उपचुनाव के क्षेत्र गांव भद्दलवड़, अमला सिंह वाला, करमगढ़, नंगल, ठुल्लेवाल व झलूर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल 634 वोट से आगे रहे।

दूसरे राउंड में क्षेत्र गांव झलूर से गांव सेखां व संघेडा में आम आदमी पार्टी 846 वोट से आगे रहे। वहीं तीसरा राउंड में क्षेत्र सरकारी संधू पत्ती स्कूल, संधू पत्ती प्राइमरी स्कूल, न्यू होराइजन स्कूल, सर्वहितकारी स्कूल से आप पार्टी 261 वोट से आगे रहे थे।

यह भी पढ़ें- Gidderbaha Bypoll Results 2024: राजा वड़िंग की पत्नी अमृता को मिली करारी हार, AAP के हरदीप डिंपी ढिल्लों इतने वोटों से जीते

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।