Punjab Kings: IPL के ऑक्शन से पहले मुश्किल में प्रीति जिंटा की टीम, शेयर को लेकर मालिकों में छिड़ा विवाद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के मालिकों में विवाद छिड़ गया है। टीम की सह- मालकिन प्रीति जिंटा दूसरे सह- मालिक मोहित बर्मन के खिलाफ अदालत पहुंची हैं। प्रीति जिंटा ने चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि मोहित बर्मन अपने शेयर किसी और को बेचने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने इस पर की रोक लगाने की मांग है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल)के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स में नया विवाद छिड़ गया है। केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की सह-मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कंपनी के ही एक सह-मालिक मोहित बर्मन के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर की है।
इस याचिका में प्रीति ने मोहित बर्मन के साढ़े 11 प्रतिशत शेयर किसी और बेचने पर रोक लगाने की मांग की है। इस याचिका पर 20 अगस्त को एडिशनल सेशंस जज संजय संधीर की अदालत में सुनवाई होगी।
शेयर बेचने की धमकी दे रहे हैं मोहित बर्मन
याचिका के मुताबिक मोहित बर्मन केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सबसे अधिक 48 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं जबकि 23-23 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास है। बाकी बचे शेयर चौथे हिस्सेदार करण पॉल के हैं।आइपीएल में पंजाब किंग्स इसी कंपनी की टीम है। याचिका के मुताबिक प्रीति जिंटा का कहना है कि मोहित बर्मन अपने हिस्से से 11.5 प्रतिशत शेयर किसी अन्य पार्टी को बेचने की धमकी दे रहे हैं इसलिए उन्होंने बर्मन को ये शेयर बेचने से रोक लगाने की मांग की है। जिस पर अदालत ने बर्मन को जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
पंजाब किंग्स ने नहीं दिया है आधिकारिक बयान
प्रीति ने आर्बिट्रेशन एंड काउंसिलिएशन एक्ट-1996 के तहत याचिका दायर की है। जिसमें कहा गया है कि कोई भी हिस्सेदार अपना शेयर समूह से बाहर उसी स्थिति में बेच सकता है जब बाकी हिस्सेदार उन शेयरों को खरीदने से इनकार कर रहे हों। इस मामले में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।बाकी हिस्सेदारों ने बर्मन के इन शेयरों को खरीदने से फिलहाल इनकार नहीं किया है। हालांकि बर्मन ने भी अभी तक अपने हिस्से के शेयर बेचने से इनकार किया है। पंजाब किंग्स ने भी इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर जिस मोर्ने मॉर्कल से डरते थे उसी को अपनी टीम में किया शामिल, क्यों? वायरल हो गया पुराना Video
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।