Punjab Bye Election: चार सीटों पर 63 प्रतिशत मतदान, 23 को आएंगे नतीजे; गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक वोटिंग
पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ। शाम छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबलाडेरा बाबा नानक में 63 प्रतिशत बरनाला में 54 प्रतिशत और चब्बेवाल में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
राज्य ब्यरो, चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुए मतदान के दौरान इन चारों सीटों पर 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
हालांकि, सटीक मतदान प्रतिशत के आंकड़े कल सुबह तक ही अपडेट किए जाएंगे। शाम छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गिदड़बाहा में सबसे अधिक 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डेरा बाबा नानक में 63 प्रतिशत, बरनाला में 54 प्रतिशत और चब्बेवाल में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
गिद्दड़बाहा में 84.93 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
खास बात यह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में गिद्दड़बाहा में 84.93 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। मतगणनना 23 नवंबर को होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। सुबह मतदान शुरू होने के दौरान ठंड ज्यादा होने के कारण मतदान केंद्रों पर इक्का-दुक्का ही लोग ही दिखाई दिए लेकिन धूप खिलने के साथ ही मतदान केंद्रों पर भीड़ भी बढ़ने लगी।गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान गांव ध्यानपुर में सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के भाई के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। उदयवीर ने गैंगस्टर के भाई पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के वर्करों में झड़प
वहीं, गैंगस्टर के भाई का कहना था कि वह अपने वर्करों की सपोर्ट करने आए हैं। इसके बाद लोगों ने बीच बचाव करके मामला टाल दिया। इसी तरह गांव डेरा पठाना के पोलिंग बूथ में सुबह नौ बजे कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के वर्करों में हल्की झड़प हो गई। सांसद सुखजिंदर रंधावा मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि बूथ पर कुछ बाहरी लोग देखे गए हैं। हालांकि पुलिस ने मामला शांत करवा दिया।इसी तरह बरनाला में शिअद (अमृतसर) के उम्मीदवार गोविंद सिंह संधू के पीए हरिंदर सिंह को पुलिस ने पिस्टल व साढ़े सात लाख रुपये सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह रुपये वोट खरीदने के लिए प्रयोग किए जाने थे। आरोपित से 14 लोगों की लिस्ट मिली है जोकि अकाली दल से संबंधित है।बता दें कि राज्य की इन चारों सीटों पर कुल 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है। चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था। इस चुनाव में भाजपा ने पूरा जोर लगा रखा है।
23 को इनके भाग्य का होगा फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।