मोहाली फ्लाईओवर पर VIP काफिले का 'हाई-स्पीड हमला', रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा की गाड़ी को मारी टक्कर
मोहाली के जीरकपुर फ्लाईओवर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा की गाड़ी को वीआईपी काफिले की पंजाब पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मारी। जनरल हुड्डा और उनकी पत्नी बाल-बाल बचे, पर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा की कार को वीआईपी काफिले में शामिल पंजाब पुलिस की एक गाड़ी ने जानबूझकर टक्कर मारी (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली के जीरकपुर फ्लाईओवर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा की कार को वीआईपी काफिले में शामिल पंजाब पुलिस की एक गाड़ी ने जानबूझकर टक्कर मारी।
हादसे में वे और उनकी पत्नी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव को टैग करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
जनरल हुड्डा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि शाम 4 बजे वह अपनी पत्नी के साथ जीरकपुर फ्लाईओवर पर गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान अंबाला की ओर जा रहे एक वीआईपी काफिले को एस्कार्ट करती दो पंजाब पुलिस की गाड़ियां पीछे से सायरन बजाते हुए आईं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली गाड़ी को निकलने देने के लिए अपनी गाड़ी धीमी कर दी। भारी ट्रैफिक के कारण वीआईपी वाहन को निकलने में करीब तीन सेकंड ज़्यादा लग गए। इससे पीछे आ रही एस्कार्ट जीप का चालक नाराज हो गया और बाई ओर से ओवरटेक करते हुए जानबूझकर तेजी से दाई ओर गाड़ी मोड़ दी, जिससे उनकी कार के अगले हिस्से में टक्कर लग गई।
टक्कर मारने के बाद वह जीप बिना रुके तेजी से आगे निकल गई। यह पूरी तरह से जानबूझकर किया गया कदम था। न केवल वाहन को नुकसान हुआ, बल्कि भीड़भाड़ वाले रास्ते पर उनकी सुरक्षा की भी कोई परवाह नहीं की गई।
जनरल हुड्डा ने लिखा कि जिन लोगों को कानून का रक्षक होना चाहिए, उनके इस तरह के अहंकार और लापरवाही से वर्दी और पूरे विभाग की साख पर दाग लगता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पर जल्द कार्रवाई होगी।
लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बहुत भयावह और डरावना अनुभव रहा होगा, सर! आशा है कि आप और श्रीमती हुड्डा कुशलपूर्वक होंगे।”वहीं, पंजाब के पूर्व स्पेशल चीफ सेक्रेटरी के.बी.एस. सिद्धू ने कहा, “हम ईमानदारी से आशा करते हैं कि इस लापरवाह कृत्य की जिम्मेदारी जल्द से जल्द तय की जाएगी।”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।