Move to Jagran APP

कौन हैं चंडीगढ़ के 9 खिलाड़ी, जो IPL नीलामी में होंगे शामिल, जानिए कितना तय हुआ बेस प्राइस

चंडीगढ़ के 9 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस बार चंडीगढ़ से मनन वोहरा राज अंगद बावा भगमेंदर लाथर अनिरुद्ध कंवर अभिषेक सैनी प्रद्युमन कुमार निशुंक बिरला गौरव गंभीर और अर्जुन आज़ाद नीलामी में शामिल होंगे। इन सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। अब चंडीगढ़ का नाम और रौशन होगा।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
चंडीगढ़ के 9 खिलाड़ी होंगे IPL नीलामी में शामिल। प्रतीकात्मक फोटो
विकास शर्मा, चंडीगढ़। यूनियन टेरिटरी क्रिकेट एसोसिएशन (UTCA) चंडीगढ़ के नौ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में हिस्सा लेंगे। इन नौ खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी के लिए भेजकर यूटीसीए चण्डीगढ़ ने क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने का प्रयास किया है।

यह खिलाड़ी आईपीएल की नीलामी में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे, जिससे चंडीगढ़ क्रिकेट की पहचान और भी मजबूत हो सके। इन सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये निर्धारित किया गया है और वे अनकैप्ड श्रेणी में नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा भी शामिल

इस सूची में चंडीगढ़ के अनुभवी खिलाड़ी मनन वोहरा का नाम भी शामिल है, जो पहले भी आईपीएल टीमों जैसे पंजाब किंग्स, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रायल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

मनन के साथ ही युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा भी अपनी जगह बनाए हुए हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में और पंजाब किंग्स के लिए अपना हुनर दिखाया है।

अन्य खिलाड़ियों में विकेटकीपर-गेंदबाज भगमेंदर लाथर, तेज गेंदबाज अनिरुद्ध कंवर और अभिषेक सैनी शामिल हैं, जो अपने विविध गेंदबाजी कौशल से विपक्षी बल्लेबाजों को चौंका सकते हैं।

प्रद्युमन कुमार और निशुंक बिरला जैसे युवा गेंदबाज भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन परफार्मेंस से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। आलराउंडर श्रेणी में गौरव गंभीर और अर्जुन आज़ाद भी अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

इन नौ खिलाड़ियों की प्रतिभा न केवल चंडीगढ़ क्रिकेट के भविष्य को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि यूटीसीए ने स्थानीय स्तर पर क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मुंबई इंडियंस ने 5 प्‍लेयर्स को किया रिटेन

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्‍शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होगा। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी कर दी थी। 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने 5 प्‍लेयर्स को रिटेन किया था।

मुंबई इंडियंस ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या के अलावा पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, तूफानी बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया था। MI ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबसे ज्‍यादा 18 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

यह भी पढ़ें- 'अभी नहीं दी कोई जमीन', गुलाब चंद कटारिया के बयान से और गहराया हरियाणा विधानसभा जमीन का विवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।