पाकिस्तान की पंजाब को दहलाने की साजिश, ISI ने ड्रोन के जरिए भेजा 1 किलो से ज्यादा आरडीएक्स; BSF ने किया बरामद
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने त्योहारी सीजन में पंजाब में बड़ा हमला करने की साजिश रची थी लेकिन BSF ने इसे नाकाम कर दिया। सीमा से सटे गांव बहादुरके में ड्रोन के जरिए 1.180 किलो आरडीएक्स गिराया गया था जिसे BSF ने बरामद कर लिया। यह पहली बार है जब फिरोजपुर सीमा के रास्ते आरडीएक्स भेजा गया है। BSF मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, फाजिल्का। त्योहारी सीजन में पंजाब को दहलाने की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा से सटे गांव बहादुरके में ड्रोन के जरिये 1.180 किलो आरडीएक्स गिराया गया था, जिसे बरामद कर बीएसएफ ने बड़ी साजिश को विफल कर दिया।
सीमा पर हेरोइन व असलहे की कई खेप बरामद होती रही है, लेकिन फिरोजपुर सीमा के रास्ते पहली बार आरडीएक्स भेजा गया है। गत 15 अक्टूबर को बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर के गुरुहरसहाय में सीमा से सटे बीओपी बहादुरके में ड्रोन की मूवमेंट देखी। इसके बाद जब तलाशी अभियान चलाया गया तो एक खेत में थैला बरामद हुआ।
थैले में दो टीन के डिब्बे लिपटे हुए थे
थैले में दो टीन के डिब्बों में थर्मोकोल में लपेटी गई 1.180 किलो आरडीएक्स, दो बैटरियां व एक कागज का टुकड़ा मिला। कागज पर इसको इस्तेमाल करने संबंध में हिंदी में जानकारी दी गई थी। अगले दिन 16 अक्टूबर को सीमावर्ती गांव जौधा भैणी में ड्रोन दिखाई दिया, लेकिन बीएसएफ जवानों ने उस पर चार राउंड फायर किए तो वह लौट गया।अगले दिन करीब तीन घंटे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा। एसपी (ऑपरेशन) कर्णवीर सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच स्टेट स्पेशल सेल के ऑपरेशन सेल की इंटेलिजेंस विंग कर ही है। बरामद सामग्री को जांच के लिए लैब में भेजा गया है, जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई। किसने यह खेप मंगवाई, किस तरह आई सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह कोई पहला मौका नहीं है कि भारत-पाक सरहद पर ड्रोन के जरिए पाक में बैठे विरोधी तत्वों द्वारा नापाक कोशिश की गई हो। इससे पहले भी हेरोइन व असले की कई खेप बीएसएफ द्वारा बरामद की गई हैं। लेकिन फिरोजपुर के बॉर्डर के रास्ते पहली बार आरडीएक्स भेजने की कोशिश हुई है। कोशिशों को नाकाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हर एंगल से की जा रही जांच
उधर इस संबंधी एसपी आपरेशन कर्णवीर सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच स्टेट स्पेशल सैल के ऑपरेशन सैल के इंटेलिजेंस विंग द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त बरामद सामग्री को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया, जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई। रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि इसमें किस तरह की सामग्री थी और किस इरादे से इसको तैयार किया गया।इसके अलावा जांच टीमें हर एक एंगल से जांच कर रही हैं। जिसमें किसने खेप मंगवाई, किस तरह आई, कहीं कोई गुमराह करने की साजिश तो नहीं, इसके अलावा अन्य पहलूओं की जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।