हैलो! CBI से बोल रहा हूं, लुधियाना के रिटायर्ड मर्चेंट अफसर से ठगी; डिजिटल अरेस्ट कर अकाउंट से खाली करवा दिए 24 लाख
Punjab Crime News पंजाब के लुधियाना में एक रिटायर्ड मर्चेंट नेवी अफसर से कहा गया कि उनक आधार कार्ड पोर्नोग्र*फी के लिए इस्तेमाल हुआ है। साइबर अपराधियों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर उनके खाते से 24.20 लाख रुपये निकलवा लिए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला ईडी में दर्ज होने की बात कहकर रिटायर्ड मर्चेंट नेवी अफसर को पहले धमकाया। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट कर 24.20 लाख रुपये ठग लिए।
पीड़ित हरबंस सिंह (73) की शिकायत पर साइबर सेल ने खाते फ्रीज कर जांच के दो महीने बाद केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हरबंस सिंह ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी से रिटायर हैं, अब वो घर पर वैद्य का काम करते हैं। 16 सितंबर को उन्हें फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर कोहली बताया।
हैलो... CBI से बोल रहा हूं
उसने कहा कि उनका आधार कार्ड पोर्नोग्र*फी के लिए इस्तेमाल हुआ है। इससे बाद में मनी लॉन्ड्रिंग भी की गई है। इस मामले में उनसे सीबीआइ और ईडी पूछताछ करेगी। इतने में उन्हें एक और कॉल आई, जिसमें उन्हें कहा गया कि सीबीआइ से बोल रहे हैं।उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में उनसे वीडियोकाल के जरिए पूछताछ की जाएगी। अगली काल उन्हें ईडी से आएगी, क्योंकि ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग है।
आरोपितों ने उन्हें व्हाट्सऐप पर कॉल करने से पहले इतना डराया कि वो सहम गए। उन्हें कहा गया कि सोच समझ के बोलें, क्योंकि चार लोग जांच कर रहे होंगे। अगर वो इसकी शिकायत पुलिस से करते हैं तो परिवार की इंक्वायरी की जाएगी, जिसमें सब फंसेंगे।
उन्होंने उनके सवालों के जवाब दिए। इसके बाद ठग बोले कि यदि मामले को सुलझाना है तो उन्हें इंक्वायरी के लिए 30 लाख रुपये खाते में डालने होंगे, जोकि दो दिन में रिफंड हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- रवनीत बिट्टू ने राजा वड़िंग पर बसों की बॉडी बदलने में करोड़ों के घोटाले का लगाया आरोप, CM मान से जांच की मांग की
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।