Punjab By-Election: कौन हैं सुरिंदर कौर, जिन्हें कांग्रेस ने जालंधर वेस्ट से दिया टिकट; AAP-BJP पहले ही उतार चुकी है उम्मीदवार
कांग्रेस ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट (Jalandhar West Assembly) पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दिया है। पार्टी ने पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और पांच बार की पार्षद सुरिंदर कौर को मैदान में उतारा है। इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और पांच बार की पार्षद सुरिंदर कौर को मैदान में उतार दिया है। इसके साथ ही वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है।
आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत और भारतीय जनता पार्टी ने शीतल अंगुराल को पहले ही मैदान में उतारा है। शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने अभी उम्मीदवारों की घोषणा करनी है लेकिन मुख्य मुकाबला आप, कांग्रेस और भाजपा में नजर आ रहा है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी लीड
इसी महीने लोकसभा चुनाव के नतीजे में वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को 1,557 वोट की लीड हासिल हुई थी और भाजपा दूसरे नंबर पर रही थी। आप प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे। हालांकि इस बार हालात बदले होंगे और विधानसभा चुनाव की लड़ाई नए सिरे से होगी।कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित करने में काफी देरी कर दी है और अब नामांकन के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। शीतल अंगुराल वीरवार को नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि मोहिंदर भगत और सुरिंदर कौर शुक्रवार को नामांकन पत्र भरेंगे।
यह भी पढ़ें- Punjab Weather News: गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 55 साल में पहली बार लगातार 30 दिनों तक चली लू; बिगड़ रही लोगों की सेहत