Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarantaran By Election Result 2025 Live: आप प्रत्याशी सबसे आगे... बीजेपी और अकाली दल को कितने मिले वोट?

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 11:09 AM (IST)

    पंजाब के तरनतारन में उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए है। सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान सीमा पर गश्त तेज कर दी है। आप, भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। इसे 2027 के राज्य चुनावों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    Hero Image

    पंजाब में वोटों की गिनती जारी (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, तरनतारन। पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन में शुक्रवार को विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। चुनावी नतीजों को साल 2027 के राज्य चुनावों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेतक के रूप में देखा जा रहा है। मतगणना 14 नवंबर को सुबह 8 बजे माई भागो इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पिद्दी में शुरू की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में भी गश्त तेज कर दी है। 11 नवंबर के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की हरमीत सिंह संधू, भारतीय जनता पार्टी के हरमीत सिंह संधू, शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा और कांग्रेस के करणबीर सिंह बुर्ज जैसे प्रमुख दावेदार हैं।

    आम आदमी पार्टी विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण यह उपचुनाव कराना पड़ा और निर्वाचन अधिकारी गुरमीत सिंह के अनुसार, मतगणना दो हॉलों में होगी, जहां ईवीएम और डाक मतपत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो-ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक, सहायक और एजेंट भी मौजूद रहेंगे

    LIVE UPDATES:

     

    • उप चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़त मिल रही है। शिअद प्रत्याशी लगातार राउंड में पीछे है।अभी तक के 10 वे राउंड में कांग्रस के कारण बुर्ज और बीजेपी के हरजीत सिंह संधू अपनी जमानत बचाते नजर नहीं आ रहे।
    • आठवें राउंड में आजाद प्रत्याशी मनदीप सिंह तीसरे नंबर पर, कांग्रेस करणबीर सिंह बुर्ज चौथे और भाजपा पांचवे नंबर पर है। भारतीय जनता पार्टी को 2302 मत मिले है। करनबीर बुर्ज को 8760,मनदीप सिंह को कुल 9162 वोट मिले है। आप के संधू को अब तक 20454 वोट मिले।
    • चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, 6/16 राउंड की मतगणना के बाद आप के हरमीत सिंह संधू 892 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
    • तीसरे दौर की मतगणना में रंधावा आप उम्मीदवार के 6,974 वोटों के मुकाबले 7,348 वोटों से आगे चल रही थीं। रंधावा ने पहले तीन राउंड की मतगणना में बढ़त बनाए रखी। कांग्रेस के करणबीर सिंह बुर्ज 4,090 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर और निर्दलीय उम्मीदवार मंदीप सिंह 2,736 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे। भाजपा उम्मीदवार 693 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
    • तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के दौरान मतगणना के रिजल्ट 3 राउंड में लगातार बढ़त बनाने में कामयाब रहा शिअद अब चौथे राउंड में पिछड़ गया ।आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू चौथे राउंड में 179 मतों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि संधू के समर्थकों के तीन राउंड के नतीजे में सांस फूली हुई थी जबकि अब चौथे राउंड के नतीजा आते ही उनका मनोबल बढ़ाने लगा है।
    • तरनतारन उपचुनाव की मतगणना के पहले दौर में अकाली दल की बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए अकाली दल नेता हरवंत सिंह ने कहा कि नतीजे शानदार हैं, 2027 के राज्य चुनावों के बारे में उन्होंने कहा, अकाली दल सरकार बनाएगा। अगर गठबंधन बनता है तो अच्छी बात है, लेकिन अकाली दल पहली बार अपने दम पर चुनाव जीतेगा... दिल्ली से लुटेरे आए थे, लेकिन कामयाब नहीं हुए..."।
    • विधानसभा की खाली घोषित की की सीट तरन तारन के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ था चुनाव आयोग के कार्यक्रम के तहत अब से थोड़ी देर बाद मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। चुनाव मैदान में कुल 15 प्रत्याशी कूदे हैं जिनमें से आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू, भाजपा की हरजीत सिंह संधू, शिअद की सुखविंदर को रंधावा कांग्रेस के कर्मवीर सिंह बुर्ज शामिल है।जिला चुनाव अधिकारी एस राहुल और अन्य आब्जर्वर की मौजूदगी में यह काम शुरू हुआ।