Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Missile Misfire: पोखरण फायरिंग रेंज से दागी गई तीन मिसाइल हुई मिस फायर, खेतो में मिला मलबा; कोई जनहानि नहीं

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 09:14 PM (IST)

    राजस्थान के जैसलमेर में सेन्य अभ्यास के दौरान एक मिसाइल मिसफायर हो गई। जानकारी के अनुसार घटना के समय पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक यूनिट का वार्षिक अभ्यास चल रहा था। हालांकि इस घटना से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। File Photo

    Hero Image
    राजस्थान के जैसलमेर में खेत में गिरी मिसाइल।

    राज्य ब्यूरो, जोधपुर। जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज से दागी गई तीन मिसाइलें मिस फायर होकर खेत में गिर गई, जिसमें से 2 का मलबा मिल गया है और एक के मलबे की तलाश की जा रही है। हालांकि, इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इसके बाद सैन्य अधिकारी इस मामले में पड़ताल की बात कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के अभ्यास के दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन तीनों ही मिसाइल आसमान में फट गई और जैसलमेर में ही अलग-अलग जगहों पर गिर गईं। खेतों में मिसाईल के गिरने से वहां गड्ढे बन गए हैं।

    तीन मिसाइल में से एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला। वहीं, दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला, जबकि तीसरे के मलबे के बारे में अभी कोई जानकारी नही मिली है। इसको लेकर तलाश की जा रही है।

    सैन्य अधिकारियों के अनुसार, अभ्यास के दौरान यह घटना हुई है, जिससे कि उड़ान के दौरान मिसाइल में विस्फोट हुआ है। जानकारी मिलने पर सैन्य अधिकारियों मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, तीसरे मिसाइल के मलबे की तलाश की जा रही है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जैसलमेर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।