Move to Jagran APP

Rajasthan Bypoll Results 2024: 'यही रात अंतिम, यही रात भारी', राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आज

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटों की आज गिनती होगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जिसमें सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत हुआ। झुंझुनू दौसा देवली-उनियारा खींवसर चोरासी सलूम्बर और रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:35 AM (IST)
Hero Image
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आज
 ऑनलाइन डेस्क, जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटों की आज गिनती होगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत हुआ। झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चोरासी, सलूम्बर और रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ।

वहीं, राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुआ उपचुनाव का परिणाम जाहिर तौर पर सियासी भूचाल लेकर आएगा। इस चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में हुआ

सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में हुआ, इसके बाद खींवसर (71.04 प्रतिशत), चोरासी (68.55 प्रतिशत), सलूम्बर (64.19 प्रतिशत), झुंझुनू (61.8 प्रतिशत), देवली-उनियारा (60,61 प्रतिशत), और दौसा ( 55.63 प्रतिशत) मतदान हुआ।

रामगढ़ में कांग्रेस विधायक जुबैर खान और सलूम्बर में भाजपा विधायक अमृतलाल मीना के निधन के बाद उपचुनाव हुआ। वहीं, शेष पांच सीटें उनके विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गईं।

प्रत्याशी ने जड़ा था अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़

वहीं उपचुनाव काफी विवादों से भरा रहा क्योंकि देवली-उनियारा में चुनाव ड्यूटी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना घटी। कांग्रेस के बागी मीणा भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद इलाके में हिंसा भड़की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

कई निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिसमें हनुमान बेनीवाल की आरएलपी और राजकुमार रोत की बीएपी भी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। खींवसर में आरएलपी की कनिका बेनीवाल जो हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं, उनका मुकाबला बीजेपी के रेवंत राम डांगा से है।

झुंझुनू में सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे और कांग्रेस के अमित ओला का मुकाबला बीजेपी के राजेंद्र भांबू और निर्दलीय राजेंद्र सिंह गुढ़ा से है। राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 114, कांग्रेस के 65, बीएपी के तीन और कई निर्दलीय विधायक हैं।

कब और कहां देखें विधानसभा चुनाव के नतीजे?

Dainik Jagran यूट्यूब लिंक- www.youtube.com/@DainikJagran

Dainik Jagran वेबसाइट लिंक https://www.jagran.com/

Jagran.com जागरण की हिंदी वेबसाइट पर आप हमेशा की तरह चुनावों के सटीक नतीजे और पल-पल की अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

जागरण फेसबुक लिंक facebook.com/dainikjagran

Jagran WhatsApp Channel whatsapp.com/channel/0029Va4cJIODJ6Grlb2TTB3P

जागरण का मोबाइल एप डाउनलोड करके भी महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजे देख सकते हैं।

चुनाव आयोग का मोबाइल एप डाउनलोड करके भी आप चुनाव नतीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर आप नतीजे देख सकते हैं।लिंक- https://results.eci.gov.in/

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।