Aaj Ka Panchang 18 June 2024: निर्जला एकादशी और अंतिम बड़े मंगल पर बन रहे हैं कई शुभ योग, पढ़ें पंचांग
आज 18 जून 2024 मंगलवार का दिन है। साथ ही आज निर्जला एकादशी और अंतिम बड़ा मंगल पड़ रहा है। सनातन धर्म में सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी व्रत को बेहद कठिन माना जाता है। पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और बड़ा मंगल पर कई योग का निर्माण हो रहा है। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Aaj Ka Panchang 18 June 2024: आज 18 जून 2024, मंगलवार का दिन है। साथ ही आज निर्जला एकादशी और अंतिम बड़ा मंगल पड़ रहा है। सनातन धर्म में सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी व्रत को बेहद कठिन माना जाता है। पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और बड़ा मंगल पर कई योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहुकाल के विषय में।
यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2024: बड़ा मंगल पर हनुमान जी को इस तरह करें प्रसन्न, सभी कार्यों में मिलेगी सफलता
Aaj Ka Panchang 18 June 2024: आज का पंचांग -
पंचांग के अनुसार, आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकदशी तिथि सुबह 06 बजकर 28 मिनट तक रहेगी।
ऋतु - ग्रीष्म
चन्द्र राशि - तुला
सूर्योदय और सूर्यास्त का समयसूर्योदय - सुबह 05 बजकर 29 मिनट परसूर्यास्त - शाम 07 बजकर 23 मिनट परचंद्रोदय - दोपहर 03 बजकर 48 मिनट परचंद्रास्त - देर रात्रि 02 बजकर 48 मिनट पर।शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 03 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तकविजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 42 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 20 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तकअमृत काल - सुबह 06 बजकर 22 मिनट से 08 बजकर 06 मिनट तकअशुभ समयराहु काल - दोपहर 03 बजकर 52 मिनट से 05 बजकर 38 मिनट पर
गुलिक काल - दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से 02 बजकर 43 मिनट तककुलिक - दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से 02 बजकर 45 मिनट तकदिशा शूल - उत्तरताराबलअश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबलमेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकरयह भी पढ़ें: God Krishna: क्यों प्रिय हैं भगवान श्रीकृष्ण को ये पांच चीजें, घर में रखने से होती है धन की प्राप्ति
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।