Move to Jagran APP

Shani Sade Sati Tips: चल रही है शनि की साढ़ेसाती, तो इन कार्यों से करें परहेज, शनि प्रकोप होगा कम

शनि देव की पूजा शास्त्रों में बेहद कल्याणकारी मानी गई है। ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है उन्हें बेहद संभलकर रहना चाहिए। कुछ लोगों का कहना होता है कि शनि की साढ़ेसाती में व्यक्ति को बहुत कष्ट झेलने पड़ते हैं जबकि ऐसा नहीं है। अगर कर्मों पर ध्यान दिया जाए तो शनि की साढ़ेसाती का भी प्रभाव कम हो जाता है।

By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sat, 13 Apr 2024 01:02 PM (IST)
Hero Image
Shani Sade Sati Tips: शनि की साढ़ेसाती में न करें ये काम
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shani Sade Sati Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव न्याय के देवता माने गए हैं। वे सभी को कर्मों के अनुसार फल देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिन जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है, उन्हें बेहद संभलकर रहना चाहिए। कुछ लोगों का कहना होता है कि शनि की साढ़ेसाती में व्यक्ति को बहुत कष्ट झेलने पड़ते हैं, जबकि ऐसा नहीं है।

अगर कर्मों पर ध्यान दिया जाए, तो शनि की साढ़ेसाती का भी प्रभाव कम हो जाता है, तो आइए जानते हैं कि इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: भाग्यशाली होती हैं नवरात्र में जन्मी कन्या, माता रानी के इन नामों पर करें नामकरण

शनि की साढ़ेसाती में न करें ये काम

  • शनि की साढ़ेसाती में जातक को भूलकर भी किसी असहाय व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए।
  • वाहन संभलकर चलाना चाहिए।
  • किसी भी स्थान में तर्क-वितर्क करने से बचना चाहिए।
  • झूठ बोलना, धोखा देना, चोरी करना, दूसरों को सताना जैसी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए।
  • इस अवधि के दौरान जूठन खाने से बचना चाहिए।
  • इसके अलावा शनिवार के दिन मांस-मदिरा खाना, लोहा और सरसों के तेल को खरीदने से बचना चाहिए।
  • साथ ही शनिवार को काले कपड़े व चमड़े के सामान खरीदने से भी बचना चाहिए।

साढ़ेसाती के उपाय

अगर आप साढ़ेसाती या फिर किसी भी प्रकार के शनि दोष से पीड़ित हैं, तो आपको हर शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा विधिपूर्वक करनी चाहिए। इसके साथ ही पीपल के पेड़ के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। गरीबों की मदद करनी चाहिए। स्वभाव में विनम्रता रखनी चाहिए।

इसके अलावा ज्योतिष की सलाह लेकर नीलम रत्न पहनना चाहिए। इससे साढ़ेसाती का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: क्या आपने भी नवरात्र के दौरान सपने में देखा है शेर? तो जान लें इसका मतलब

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'