क्या आप WhatsApp के वॉयस नोट्स को पढ़ना चाहते हैं? कंपनी ने ऐप में जारी किया ये कमाल का फीचर
WhatsApp समय-समय पर अपने ऐप पर नए-नए फीचर्स को पेश करता है। ताकि यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर से बेहतर किया जा सके। इसी क्रम में वॉट्सऐप ने अब ऐप में नए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को पेश किया है। इससे यूजर्स को वॉयस मैसेज पर टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट दिखाई देगा। ये नया फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए पेश किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp ने गुरुवार को एक नए फीचर को जारी किया है, जिससे वॉयस मैसेज शेयरिंग को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा सकता है। कंपनी ने वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स के लिए नए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को पेश किया है। इससे यूजर्स दूसरों से मिले वॉयस मैसेज का टेक्स्ट-बेस्ड ट्रांसक्रिप्शन देख पाएंगे। ये फीचर खासतौर पर तब काम आएगा जब यूजर्स कहीं रास्ते में जा रहे हों या किसी शोर-शराबे वाली जगह पर फंसे हों।
WhatsApp का वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट एक ब्लॉग पोस्ट में, वॉट्सऐप ने इस बात को हाइलाइट किया है कि वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट डिवाइस पर ही जनरेट किए जाते हैं और कोई दूसरा व्यक्ति ट्रांसक्रिप्ट किए गए कंटेंट को सुन या पढ़ नहीं सकता है। कंपनी ने जोर देकर कहा कि वॉयस मैसेज अभी भी इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा प्रोटेक्टेड हैं।
इस्तेमाल करने से पहले इस फीचर को यूजर्स को ऑन करना होगा। एक बार ऑन होने के बाद सेलेक्ट किए गए लैंग्वेज में वॉयस मैसेज के नीचे एक ट्रांसक्रिप्ट अपने आप दिखाई देती है। कंपनी के मुताबिक, केवल रिसीवर ही वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट दिखाई देगा, ये सेंडर को नहीं दिखेगा।वॉट्सऐप का कहना है कि मौजूदा वक्त में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर केवल अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषा के लिए सपोर्ट है। जबकि, इसके iOS ऐप को अरबी, चीनी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, नॉर्वेजियन, थाई, तुर्की और स्वीडिश सहित कई और भाषाओं के लिए सपोर्ट दिया गया है।
ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
- WhatsApp सेटिंग्स में जाएं चैट ओपन करें।
- वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट को ऑन करें और मनचाही भाषा चुनें।
- वॉयस मैसेज पर टैप करके रखें, फिर ट्रान्सक्राइब पर टैप करें।
- ट्रांसक्रिप्शन के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए वॉयस मैसेज में एक्सपैंड आइकन पर टैप करें।