Move to Jagran APP

Nokia ने लॉन्च किए दो नए दमदार फीचर फोन, UPI पेमेंट, Snake Game और Youtube के साथ कीमत 4000 रुपये से कम

Nokia ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए फीचर फोन लॉन्च किए है। हम Nokia 22 2024 और Nokia 235 4G 2024 की बात कर रहे हैं। इस फोन को 9.8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। जहां नोकिया 220 4G 2024 में बैक पैनल पर सिर्फ LED टॉर्च दी गई है वहीं नोकिया 235 4G 2024 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर मिल रहा है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 27 Jun 2024 10:47 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 10:47 AM (IST)
UPI पेमेंट ऑप्शन और स्नेक गेम के साथ आए नोकिया के नए फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन से भरे बाजार में अपनी जगह बनाते हुए Nokia ने फिर दो नए फोन लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फीचर फोन हैं, जिसमें Nokia 22 2024 और Nokia 235 4G 2024 को शामिल किया गया है। इन डिवाइस में आपको पुराने स्नेक गेम मिलता है और साथ ही यूट्यूब की सुविधा भी मिलती है।

बता दें कि Nokia 220 4G और Nokia 235 4G 2024 वेरिएंट को Nokia 3210 के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। नए पेश किए गए फीचर फोन 2.8-इंच IPS LCD स्क्रीन मिलती है और ये 9.8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। इसके अलावा हैंडसेट में UPI ट्रांजेक्शन के साथ-साथ क्लाउड ऐप्स का भी सपोर्ट है। Nokia 220 और Nokia 235 फीचर फोन क्लासिक स्नेक गेम के साथ आते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Nokia फीचर फोन की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Nokia 220 4G 2024 की भारत में कीमत 3,249 रुपये है, जबकि Nokia 235 4G 2024 की कीमत 3,749 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • ये दोनों फीचर फोन Amazon और HMD India वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा इन डिवाइसको ऑफलाइन रिटेल स्टोर के ज़रिए भी खरीदा जा सकता है।
  • नोकिया 220 4G 2024 को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और पीच कलर में उपलब्ध कराया गया है, जबकि नोकिया 235 4G 2024 तीन शेड्स - ब्लैक, ब्लू और पर्पल में उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें - लॉन्च से पहले ही सामने आ गई Realme C61 की कीमत, 8 हजार रुपये से कम है शुरुआती दाम

नोकिया फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- नोकिया 220 4G और नोकिया 235 4G 2024 वेरिएंट में 2.8 इंच की QVGA IPS LCD स्क्रीन मिलती है।

प्रोसेसर- इन दोनों डिवाइस में Unisoc T107 चिपसेट है, जिसे 64MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।इसके अलावा इन डिवाइस की स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा- नोकिया 220 4G 2024 में बैक पैनल पर सिर्फ LED टॉर्च दी गई है, यानी इसमें कोई कमरा नहीं है। वहीं नोकिया 235 4G 2024 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है।

बैटरी- दोनों फोन में 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी है, जो 9.8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। इनमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है, जो डिवाइस को आसानी से चार्ज कर देते हैं।

अन्य फीचर्स 

  • इन दोनों डिवाइस में आपको कई खास फीचर्स मिलेंगे। नोकिया 220 4G 2024 और नोकिया 235 4G 2024 में 3.5mm ऑडियो जैक, MP3 प्लेयर सपोर्ट के साथ वायर्ड, वायरलेस FM रेडियो कनेक्शन दोनों को सपोर्ट करते हैं।
  • इनमें नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का UPI एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल आते हैं।
  • इसके इनबिल्ट क्लाउड ऐप्स है जो यूजर को YouTube शॉर्ट्स और YouTube म्यूजिक के साथ-साथ न्यूज और मौसम अपडेट की जानकारी देते है। इसके अलावा इसमें स्नेक गेम भी मिलता है।

यह भी पढ़ें - Blaupunkt BT300 Moksha Review: शानदार साउंड क्वालिटी और प्रीमियम लुक वाले ये इयरबड्स हैं खास


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.