M10 Pro Vision Plus Review: 3 हजार रुपये से कम में कितनी दमदार प्रीमियम मेटैलिक डिजाइन स्मार्टवॉच
3 हजार रुपये तक के बजट में एक बढ़िया स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो M10 Pro Vision Plus को खरीदा जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सेलेकोर ने इस वॉच को हाल ही में लॉन्च किया है। यह ब्लूटुथ स्मार्टवॉच है। वॉच 2.01 इंच सुपर एमोलेड रेटिना डिस्प्ले के साथ आपको पसंद आ सकती है। वॉच अमेजन पर चेक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सेलेकोर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक ब्लूटुथ स्मार्टवॉच M10 Pro Vision Plus लॉन्च की है। कंपनी की यह वॉच हमारे पास रिव्यू के लिए आई थी और करीब 15 दिन वॉच का इस्तेमाल करने के बाद अब इसका रिव्यू शेयर कर रहे हैं-
वॉच की पैकेजिंग की बात करें तो हमें बॉक्स में वॉच, चार्जिंग केबल, यूजर मैनुअल और एक वारंटी कार्ड मिला।
वॉच के डिजाइन की बात करें तो यह फ्रंट साइड से एमोलेड डिस्प्ले राइट साइड से क्राउन बटन और बैक साइड से स्पीकर्स, माइक्रोफोन और हार्ट रेट सेंसर के साथ आती है। वॉच को GloryFit App के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Cellecor M10 Pro Vision Plus का फिट
नई सेलेकोर वॉच के फिट की बात करें तो यह वॉच बहुत पतली कलाई के लिए नहीं बनी है। वॉच स्टाइलिश तो है लेकिन वजन में आपको कुछ भारी लग सकती है। हालांकि, वॉच का 2.01 इंच सुपर एमोलेड रेटिना डिस्प्ले आपके दिल को भा सकता है।सिलिकॉन, लेदर से अलग स्ट्रैप वाली वॉच खोज रहे हैं तो Cellecor M10 Pro Vision Plus को ऑप्शन में रखा जा सकता है। वॉच प्रीमियम स्टील फ्रेम और मैग्नेटिक स्टैप के साथ आती है, जिसे एडजस्ट भी किया जा सकता है।