BSNL, जियो या एयरटेल, 300 रुपये से कम में किसका प्लान बेहतर? किसमें मिलता है ज्यादा डेटा?
अगर आप BSNL Jio या Airtel के ग्राहक हैं और 300 रुपये से कम में एक बेहतरीन प्लान की तलाश में हैं। तो हम यहां आपको तीनों ही कंपनियों के 300 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप ये भी देख पाएंगे कि तीनों में से किसके प्लान ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑफर करते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio, Airtel और BSNL भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं। ये कंपनियां ग्राहकों की अलग-अलग जरूरत के हिसाब से प्लान ऑफर करती हैं। हालांकि, हम यहां आपको तीनों ही कंपनियों के 300 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं प्लान्स के बारे में डिटेल में।
Airtel का 299 रुपये वाला प्लानएयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, रोज 100SMS और 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को Wynk के जरिए हेलोट्यून्स भी ऑफर किए जाते हैं। साथ ही आपको बता दें कि डेली 1GB डेटा की लिमिट के बाद वैलिडिटी घटकर 64Kbps हो जाती है।
Jio का 299 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस दौरान ग्राहकों को कंपनी रोज 1.5GB डेटा ऑफर करती है। ऐसे में पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 42GB डेटा दिया जाता है। ग्राहकों को इस प्लान में रोज 100SMS भी ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में डेटा की डेली लिमिट के बाद ग्राहकों को 64Kbps की स्पीड से डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का भी एक्सेस दिया जाता है।
BSNL का 269 रुपये का प्लान इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस दौरान ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाता है। इस लिमिट के बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 100SMS भी दिए जाते हैं। ग्राहकों को इस प्लान में लोकधुन और जिंग जैसी कुछ सर्विसेज भी ऑफर की जाती हैं।
हमने आपको यहां तीनों कंपनियों के 300 रुपये से कम के प्लान की जानकारी दे दी है। ऐसे में आप तुलना कर देख सकते हैं कि किस कंपनी का प्लान आपके लिए ज्यादा बेहतर है। खासतौर पर BSNL के प्लान की बात करें तो इसमें 2GB डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है, जोकि सबसे ज्यादा है। लेकिन, इसके लिए आपके एरिया में कंपनी का 4G नेटवर्क होना भी जरूर है।यह भी पढ़ें: ऑनलाइन फाइल शेयरिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना पड़ सकते हैं बड़ी मुसीबत में