Jio Plan: जियो के 30 दिन वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान में अंतर
जियो अपने कस्टमर्स के लिए कई प्लान्स लाता रहता है जो अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। कंपनी पोस्टपैड और प्रीपेड दोनों प्लान लाती है। यहां हम आपको कंपनी के सबसे सस्ते प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के बारे में बताएंगे जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होती है। इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि दोनों प्लान में क्या अंतर हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जियो भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स में गिना जाता है। यह अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाता रहता है। हाल ही मे कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों को बढ़ाया है। ये प्लान अलग अलग जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाता है।
यहां हम आपको कंपनी का सबसे सस्ता प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 30 दिनों की वैलडिटी मिलती है। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स दिए जाएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
जियो 249 रुपये प्रीपेड प्लान
- जियो का सबसे सस्ता प्लान 249 रुपये का है, जिसमें आपको 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है।
- इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स भी दिए गए है।
- कंपनी ने इस प्लान में 1 GB डेली डेटा का फायदा दिया है।
- इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी दी गई है।
- इस प्लान के साथ कंपनी आफको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देती है।
- 399 रुपये पोस्टपेड प्लान
- कंपनी के पोस्टपेड प्लान की बात करें तो सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये वाला है, जिसमें 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है।
- इस प्लान में 75GB डेटा मिलता है और एक्स्ट्रा इस्तेमाल के लिए 10 रुपये प्रति GB का शुल्क लिया जाएगा।
- ऐड-ऑन फैमिली सिम की सीमा 3 सिम तक है और साथ ही हर सिम के साथ 5GB/महीना एक्स्ट्रा डेटा मिलता है।
- कंपनी इस प्लान के साथ भी 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देती है।
- इस प्लान में भी JioTV, JioCinema और JioCloud के लिए मुफ़्त सब्सक्रिप्शन जोड़ा गया है।
- अगर आप ऐड-ऑन फैमिली सिम की सुविधा लेते हैं तो आपसे 99 रुपये प्रति महीना शुल्क लिया जाएगा और पात्र ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।