Move to Jagran APP

Free Netflix Jio Plan: जियो के सबसे ज्यादा डेटा वाले प्लान, 5G के साथ मिलता है फ्री नेटफ्लिक्स

जियो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाता है जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। ये प्लान मंथली तीन महीने और साल भर की वैलिडिटी के साथ आते हैं। कंपनी इन प्लान के साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी देती है। अगर आप अपने लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो Jio के दो प्लान में यह सुविधा मिलती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 23 Aug 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
फ्री नेटफ्लिक्स के साथ आता है जियो का ये प्लान
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रुप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स है, जिसमें Reliance Jio, Airtel और Vi शामिल है। ये तीनों ऑपरेटर्स अपने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बहुत से प्लान लाते हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 1 महीने, 3 महीने और साल भर की होती है। इन प्लान के साथ अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और OTT का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

अगर आप ऐसे किसी प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है तो हम आप की मदद कर सकते हैं। यहां हम जियो के ऐसे प्लान की बात कर रहे हैं। रिलायंस जियो दो ऐसे प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जिसमें फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया गया है। इन दोनों प्लान की कीमत 1,000 रुपये से ज्यादा है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

जियो 1,799 रुपये का प्लान

  • इस प्लान में यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • डेटा की बात करें तो इसमें 3GB डेली डेटा यानी कुल 252GB डेटा मिलता है।
  • टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के पहले इसकी कीमत 1,499 रुपये थी।
  • इस Jio प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और 5G की सुविधा मिलती है।
  • कंपनी इसमें भी 3 महीनों का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देती है।
यह भी पढ़ें- Alert! रिलायंस जियो के कस्टमर्स के लिए चेतावनी; रहे सावधान वरना हो जाएंगे Cyber Fraud का शिकार

जियो 1,299 रुपये का प्लान

  • इस प्लान की कीमत 1,299 रुपये है, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • इसके अलावा इसमें 2GB डेली डेटा यानी कुल 168GB डेटा का फायदा मिलता है।
  • बता दें कि पहले इस प्लान की कीमत 1,099 रुपये तय की गई है, 3 जुलाई को इन कीमतों को बढ़ाया गया है।
  • जियो का ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और 5G की सुविधा देता है।
  • इसके साथ आपको नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान फ्री मिलता है।
यह भी पढ़ें- Poco Pad 5G Launch: 10,000mAh की बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Poco का नया पैड, कीमत 23,909 रुपये से शुरू