Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3a Lite जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 01:08 PM (IST)

    नथिंग कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन, नथिंग फोन 3ए लाइट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज होने की संभावना है। इसमें 6.77 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा भी मिल सकता है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

    Hero Image

    Nothing Phone 3a Lite जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग जल्द ही अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी फोन 3ए लाइट के नाम से पेश करने जा रही है। बता दें कि ये डिवाइस पहले ही अक्टूबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। अब सोशल मीडिया के जरिये कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये फोन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। यह नथिंग फोन 3ए सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस होने वाला है, जो डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस होने वाला है। चलिए पहले फोन की लॉन्च डिटेल्स के बारे में जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3a Lite की लॉन्च डिटेल्स

    नथिंग ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि फोन 3ए लाइट भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने पोस्ट किया है कि लाइट-निंग हमेशा कुछ और लेकर आती है। इससे संकेत मिलता है कि हैंडसेट और भी खास फीचर्स से लैस होने वाला है। हालांकि, इस किफायती स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं है। टीजर इमेज से अंदाजा मिल जाता है कि नथिंग फोन 3ए लाइट ब्लैक और वाइट कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है।

    Nothing Phone 3a Lite के फीचर्स

    ग्लोबल मार्केट में फोन के लॉन्च होने से इसके कई फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं जहां हैंडसेट में 6.77 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक और पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक हो सकती है। फोन में डुअल-सिम, एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.5 देखने को मिल सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7300 प्रो चिपसेट मिल सकता है। साथ ही फोन में 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकती है।

    Nothing Phone 3a Lite के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जहां 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक तीसरा कैमरा भी मिल सकता है। डिवाइस में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- यूनिक डिजाइन वाले प्रीमियम 5G फोन पर डिस्काउंट, पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी