Move to Jagran APP

French Open: कार्नेट की हार के साथ विदाई, मेदवेदेव ने पार की पहली बाधा

महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त एलिना रिबाकिना ने जर्मन खिलाड़ी ग्रीट मिन्नन को 6-2 6-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं पुरुष सिंगल्स में रूस के डेनिल मेदवेदेव ने पिछले सत्र में पहले दौर में मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ते हुए मेदवेदेव ने जर्मनी के खिलाड़ी को हराकर जीत दर्ज की।

By Agency Edited By: Umesh Kumar Published: Tue, 28 May 2024 10:14 PM (IST)Updated: Tue, 28 May 2024 10:14 PM (IST)
Daniil Medvedev को फ्रेंच ओपन में मिली पहली जीत। फोटो- AP

पेरिस, रायटर। सातवीं वरीयता चीनी खिलाड़ी झेंग क्विंवेन ने स्थानीय दिग्गज एलिज कार्नेट को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस हार के साथ ही 20 वर्षों से रोला गैरों में खेल रहीं कार्नेट के सिंगल्स में करियर का भी पटाक्षेप हो गया। कार्नेट ने घोषणा की थी कि फ्रेंच ओपन उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। अभी कार्नेट महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में चुनौती पेश करेंगी।

हार के बाद कार्नेट ने कहा, राफेल नडाल के मैच के बाद मैं दुखी थी, लेकिन आज मेरी आंखों में ज्यादा आंसू हैं। खुद को इस पल के लिए हफ्तों से तैयार कर रही थी, लेकिन जब आपको विदा लेनी होती है आप कभी तैयार नहीं होते। मैंने टेनिस को सबकुछ दिया। मेरे करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मैं इस रोमांचक यात्रा को हमेशा याद रखूंगी।

एलिना रिबाकिना को मिली जीत

महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त एलिना रिबाकिना ने जर्मन खिलाड़ी ग्रीट मिन्नन को 6-2, 6-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, पुरुष सिंगल्स में रूस के डेनिल मेदवेदेव ने पिछले सत्र में पहले दौर में मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ते हुए सोमवार देर रात हुए मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद जर्मन खिलाड़ी डोमिनिक कोएफर को 6-3, 6-4, 5-7, 6-3 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें- 'मैं अगर कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', Rinku Singh को लेकर Harbhajan Singh ने ऐसा क्यों कहा, जानें क्या है मामला

टामी पाल को मिली जीत

विश्व नंबर पांच मेदवेदेव ने तीसरी बार रोलां गैरों में दूसरे दौर में जगह बनाई है, जहां उनका सामना सर्बिया को मिओमिर केकमानोविक से होगा। स्थानीय खिलाड़ी गाइल्स मोनफिल्स ने ब्राजील के थियागो सेबोथ वाइल्ड को 6-2, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के टामी पाल ने अर्जेंटीना के पेड्रो कैचिन को एकतरफा मैच में 6-2, 6-3, 6-1 से पराजित किया।

यह भी पढे़ं- 9वां T20 World Cup खेलेंगे Rohit Sharma, ऐसा करने वाले दूनिया के दूसरे खिलाड़ी; गेल को इस मामले में छोड़ सकते हैं पीछे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.