UP News: आगरा में दंपति से 6 लाख के गहने उड़ा ले गए टप्पेबाज, नकली पुलिसकर्मी बन चेकिंग के लिए रोका, फिर...
आगरा के कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर मंगलवार दोपहर बाइक सवार चार टप्पेबाजों ने पुलिसकर्मी बनकर एक व्यापारी और उनकी पत्नी से छह लाख रुपये के जेवरात लिए और फरार हो गए। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश कर रही है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।
जागरण संवाददाता, आगरा। कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर मंगलवार दोपहर बाइक सवार चार टप्पेबाजोंपुड़िया में नकली जेवरात-पत्थर दे गए ने पुलिसकर्मी बनकर व्यापारी और उनकी पत्नी से छह लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। पत्नी के साथ मंदिर आ रहे व्यापारी को चेकिंग के बहाने रोककर लूटपाट की गई। उन्हें कागज की पुड़िया में नकली जेवरात और पत्थर पकड़ा कर भाग गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।
नटराज पुरम कॉलोनी, कमला नगर के अशोक कुमार पाेपली की मोतीगंज थोक बाजार में आढ़त है। उनके भाई कांग्रेस नेता भारत भूषण गप्पी ने बताया कि अशोक कुमार और उनकी पत्नी नीलम मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूटर से घटिया स्थित मंदिर आ रहे थे। सेंट्रल बैंक रोड पर बाइक सवार दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्हें रोक लिया। उनका स्कूटर साइड में लगवाने के बाद बाइक सवार कहने लगे कि हेलमेट क्यों नहीं पहना है। रोजाना हादसे हो रहे हैं, फिर भी नियम तोड़े रहे हो। इस बीच दूसरा युवक नीलम से बोला कि लूट की लगातार घटनाएं हाे रही हैं, इसके बाद भी वह जेवरात पहनकर जा रही हैं। युवकों ने सड़क किनारे खड़ी एक कार की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसे भी चेकिंग के लिए रोका है। इसमें बैठी महिलाएं भी जेवरात पहने थीं।
टप्पेबाज 6 लाख रुपये के गहने लेकर चले गए
इतना कहने के बाद नीलम ने अपने जेवरात उतारकर युवकों को दे दिए। इसी दौरान दो युवक कार के पीछे से निकलकर आए। पुलिसकर्मी बने युवकों से कहने लगे कि जेवरात उतार दिए हैं। इन दोनों ने जेवरात की पुड़िया बनाकर उन दोनों युवकों को दे दिया। पुलिसकर्मी बने युवकों ने उसे एक पुड़िया पकड़ा दी। नीलम की सोने की चार चूड़ियां, दो कड़े और छह अंगूठी उतरवा लीं। इसके बाद जेवरात कागज में लपेटकर रखने का नाटक करते हुए पुड़िया नीलम को पकड़ा दी।
इसे भी पढ़ें- Deh Vyapar: बंद मकान में दाे महिलाएं और आठ युवक… दिल्ली से आई थी खबर, अड्डे पर पुलिस को मिली मुंबई की लड़कियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।