Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISBT Agra: एटा से बस में पार्सल लेकर आने वाले चालक-परिचालक पर कार्रवाई, रूट से हटाए गए

    By Ali Abbas Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 02 Dec 2025 08:10 PM (IST)

    आगरा आईएसबीटी पर अवैध पार्सल परिवहन के मामले में दो बस चालकों पर कार्रवाई हुई है। उन्हें रूट से हटाकर नोटिस जारी किया गया है। सोमवार रात बस में बम की ...और पढ़ें

    Hero Image

    आइएसबीटी आगरा परिसर।

    जागरण संवाददाता, आगरा। अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) पर एटा की बस पार्सल लेकर आने वाले चालक-परिचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। दोनों को रूट से हटाने के साथ ही नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

    सोमवार रात को बस में बम की सूचना से अफरातफरी और दहशत फैल गई थी। दो घंटे तक बसों का संचालन बंद रहा था। बसोंं में इस तरह से पार्सल या अन्य माल लेकर जाने पर रोक है। इसके बावजूद चालक-परिचालकों द्वारा यह काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बदले उन्हें अलग से आय होती है। फोर्ट डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूपी 80एचटी 27433 को चालक-परिचालक 30 नवंबर को लेकर गए थे। जो एक दिसंबर को डिपाे में जमा हुई। बस पर चालक अजय कुमार और नियमित परिचालक अंकित सागर तैनात थे।

    रोडवेज द्वारा अभी तक की जांच में सामने आया है कि पार्सल एटा से आगरा के लिए किसी ने दिया था। यहां पर जिसे पार्सल देना था,उसका मोबाइल नंबर बंद था। आशंका है कि चालक-परिचालक किसी लालच में यह पार्सल लेकर आए थे।

    रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि लापरवाही पर बस के चालक-परिचालक को संचालन कार्य से विरत कर दिया है। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों के उत्तर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    भविष्य में इस तरह की घटना न हो, सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और बस स्टेशन प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- ISBT Agra से नहीं, अब अलीगढ़ रूट के लिए मिलेंगी नए सेटेलाइट स्टेशन से रोडवेज बस; शहर में ट्रैफिक भी होगा कम