आगरा मेट्रो पार्किंग में फर्जीवाड़ा, 20 रुपये की जगह 100 रुपये की वसूली; इस वीडियो से हुआ खुलासा
आगरा मेट्रो के ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में पर्यटकों से फर्जी रसीद के जरिए वसूली का मामला सामने आया है। चित्तौड़गढ़ से आए एक टैक्सी ड्राइवर को 20 रुपये की पार्किंग के लिए 100 रुपये की रसीद थमा दी गई। आगरा मेट्रो के अधिकारियों ने रसीद को फर्जी बताते हुए बदनाम करने की साजिश बताया है। ड्राइवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों से फर्जी रसीद से वसूली हो रही है। चित्तौड़गढ़ से सोमवार को आए टैक्सी ड्राइवर को 100 रुपये की रसीद थमा दी गई, जबकि यहां पार्किंग शुल्क 20 रुपये है। आगरा मेट्रो के अधिकारी रसीद मेट्रो की होने से इनकार करते हुए बदनाम करने को किसी के द्वारा ऐसा कृत्य करने की बात कह रहे हैं।
20 रुपये के जगह 100 रुपये की काटी रसीद
पुरानी मंडी चौराहा पर ताजमहल का मेट्रो स्टेशन है। सोमवार दोपहर चित्तौड़गढ़ से टैक्सी ड्राइवर महेंद्र कुमार आए थे। उनके साथ दो विदेशी पर्यटक थे। उन्होंने ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में कार खड़ी की। उन्हें पार्किग शुल्क की 100 रुपये की रसीद दी गई।
टैक्सी ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इंटरनेट मीडिया में महेंद्र कुमार का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें महेंद्र कह रहे हैं कि डेढ़ माह पूर्व जब वह यहां आए थे, तब 20 रुपये की पार्किंग की रसीद काटी गई थी। इस बार 100 रुपये की अवैध रसीद थमा दी गई।इसे भी पढ़ें- ताजमहल पर पर्यटक बनकर पहुंचे डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी का सच से हुआ सामना, कई खामियां मिलीं