Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजनगरी की हवा हुई जहरीली, 33 गुना ज्‍यादा मिली कार्बन मोनोआक्साइड की मात्रा; घुट रहा लोगों का दम

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 05:03 PM (IST)

    आगरा में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है। शहर में हवा में मानक के चार गुना से अधिक अति सूक्ष्म कण घुले हुए हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक की दृष्टि से मनोहरपुर सबसे प्रदूषित और रोहता सबसे स्वच्छ रहा। अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी होने से खांसी आंखों में जलन सांस लेने में दिक्कत आदि समस्याएं शहरवासियों को हो रही हैं।

    Hero Image
    Agra Air Pollution: शहर में हवा में मानक के चार गुना से अधिक अति सूक्ष्म कण घुले. File Photo

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Air Pollution: शहर में हवा में मानक के चार गुना से अधिक अति सूक्ष्म कण घुले हुए हैं। अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी होने से खांसी, आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत आदि समस्याएं शहरवासियों को हो रही हैं। संजय प्लेस में कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक का 33 गुना रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायु गुणवत्ता सूचकांक की दृष्टि से मनोहरपुर सबसे प्रदूषित और रोहता सबसे स्वच्छ रहा।  शहर में गुरुवार को सुबह से धूप निकली। धूप निकलने से बुधवार की अपेक्षा वायु गुणवत्ता सूचकांक में सभी केंद्रों पर सुधार देखने को मिला। संजय प्लेस, मनोहरपुर, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम और शाहजहां गार्डन में हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा खराब स्थिति में दर्ज की गई।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand में शहनवाज की करतूतों से बवाल, मुस्लिम व्‍यापारियों को दो दिन में दुकान खाली करने का अल्‍टीमेटम

    सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक के दो गुना से अधिक

    रोहता में हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक के दो गुना से अधिक रही। कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा संजय प्लेस में 33 गुना, मनोहरपुर में सात गुना सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी में 22 गुना, शास्त्रीपुरम में 19 गुना, रोहता में 12 गुना और शाहजहां गार्डन में 19 गुना रही।  हवा में घुले अति सूक्ष्म कण 60, धूल कण 100, कार्बन मोनोआक्साइड चार, नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड 20 और सल्फर डाइ-आक्साइड 30 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होने चाहिए।

    दो दिन में एक्यूआइ की स्थिति

    • मानीटरिंग स्टेशन, बुधवार, गुरुवार
    • संजय प्लेस, 169, 133
    • मनोहरपुर, -, 167
    • सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, 174, 130
    • शास्त्रीपुरम, 160, 152
    • रोहता, 127, 86
    • शाहजहां गार्डन, 172, 133

    संजय प्लेस

    • प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
    • अति सूक्ष्म कण, 58, 247, 133
    • धूल कण, 51, 155, 89
    • नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 19, 105, 61
    • सल्फर डाइ-आक्साइड, 6, 12, 8
    • कार्बन मोनोआक्साइड, 29, 135, 67
    • ओजोन, 16, 127, 87

    मनोहरपुर

    • प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
    • अति सूक्ष्म कण, 72, 253, 167
    • धूल कण, 62, 134, 105
    • नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 27, 76, 44
    • सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 17, 15
    • कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 30, 13

    सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

    • प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
    • अति सूक्ष्म कण, 46, 264, 120
    • धूल कण, 67, 238, 130
    • नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 8, 28, 15
    • सल्फर डाइ-आक्साइड, 23, 28, 26
    • कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 91, 9

    यह भी पढ़ें- अब मात्र सवा घंटे में पूरा होगा 490 किलोमीटर का थकान भरा सफर,पिथौरागढ़ से दिल्ली तक की हवाई यात्रा शुरू

    शास्त्रीपुरम

    • प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
    • अति सूक्ष्म कण, 70, 282, 152
    • धूल कण, 81, 206, 133
    • नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 33, 33, 33
    • सल्फर डाइ-आक्साइड, 29, 30, 30
    • कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 77, 14

    रोहता

    • प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
    • अति सूक्ष्म कण, 37, 136, 84
    • धूल कण, 40, 118, 86
    • नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 8, 10, 9
    • सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 28, 21
    • कार्बन मोनोआक्साइड, 26, 50, 28

    शाहजहां गार्डन

    • प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
    • अति सूक्ष्म कण, 57, 257, 133
    • धूल कण, 51, 155, 98
    • नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 23, 26, 24
    • सल्फर डाइ-आक्साइड, 53, 59, 56
    • कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 78, 10