आगरा में 21 दिन से कुत्ते की तलाश जारी, दंपती की मार्मिक अपील- 'मेरी ग्रेहाउंड ऊं ऊं करें तो खाना खिला देना'
Agra News आगरा में दीपावली की छुट्टियों में दिल्ली से आए एयर इंडिया अधिकारी का कुत्ता अभी तक नहीं मिला है। 21 दिनों से जारी तलाश के बावजूद कुत्ते का कोई सुराग नहीं मिला है। कुत्ते को ढूंढ़ने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। अधिकारी और उनकी पत्नी लगातार कुत्ते की तलाश में जुटे हुए हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। दीपावली की छुट्टियों में दिल्ली से आगरा घूमने आए एयर इंडिया के अधिकारी के कुत्ते का अभी तक पता नहीं चल सका है। 21 दिन से उसकी तलाश निरंतर जारी है।
कुत्ते को ढूंढ़कर लाने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की गई थी। सप्ताहंत (वीकेंड) में आकर उन्होंने एक बार फिर जगह-जगह कुत्ते की तलाश की। अगले सप्ताहंत में पुन: यहां आकर कुत्ते की तलाश करेंगे।
दिल्ली के बसंत कुंज सेक्टर डी के रहने वाले एयर इंडिया के अधिकारी दीपायन घोष अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ एक नवंबर को आगरा आए थे। वह फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू में रुके थे। उनके साथ दो पालतू कुत्ते ग्रेहाउंड (मादा) और वूफ थे।
होटल स्टाफ ने दी थी कुत्ते के बाहर निकलने की सूचना
तीन नवंबर की सुबह होटल स्टाफ ने उन्हें हिमाचली नस्ल की ग्रेहाउंड के होटल से निकलने की सूचना दी थी। दीपायन और कस्तूरी ने ग्रेहाउंड की तलाश को दिन-रात एक कर दिया था। भूख-प्यास की सुध भी उन्हें नहीं रही थी। पर्यटन थाना में कुत्ते की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम में होटल के विरुद्ध मुकदमा भी कराया था।
आखिरी बार ताजमहल मेट्रो स्टेशन के पास देखा था
ग्रेहाउंड को अंतिम बार ताजमहल मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया था। दो सप्ताह तक पर्यटक दंपती होटल में रुककर अपने कुत्ते की तलाश करता रहा था। 17 नवंबर को वह दिल्ली चले गए थे। सप्ताहंत में शनिवार को पुन: आगरा लौटे। दो दिन तक तलाश करने और पंफलेट बांटने के बाद रविवार शाम दिल्ली लाैट गए।
कस्तूरी के साथ ग्रेहाउंड। सौजन्य स्वयं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।