Agra News: दीपावली पर मिलावटी घी की बड़ी खेप खाद्य विभाग ने पकड़ी, हरियाणा होनी थी 15 टन की सप्लाई
Agra News In Hindi जगनेर में मिलावटी घी की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने धौलपुर-भरतपुर मार्ग पर एक टैंकर को रोका जिसमें 1407890 किलोग्राम मिलावटी घी भरा हुआ था। टैंकर को रीको इंडस्ट्री एरिया से पुन्हाना हरियाणा ले जाया जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने टैंकर को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
संसू,जागरण-जगनेर/आगरा। Agra News: त्योहार पर मिलावटी घी की बड़ी खेप पकड़ी है। धौलपुर भरतपुर मार्ग पर ठाकुर पेट्रोल पंप पर पुलिस ने घी से भरे टैंकर को पकड़ा था। सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने पकड़े गए टैंकर को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पकड़ा गया घी से भरा टैंकर धौलपुर के रीको एरिया से पुन्हाना हरियाणा के लिए ले जाया जा रहा था। मिलावटी घी की आशंका में पकड़े गये टैंकर में 14 हजार 07 सौ 89 किलो घी भरा हुआ है ।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टैंकर को रोका था। टैंकर रीको इंड्रस्ट्री एरिया घी लेकर हरियाणा के लिए रवाना हुआ था। पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चंदसोरा बॉर्डर से मिलावटी घी से भरा हुआ टैंकर गुजरेगा। एक गाड़ी टैंकर को पास कराने के लिए आगे चल रही है।
घी को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया
पुलिस ने सोमवार को देर रात चेकिंग शुरू कर दी, टैंकर का पीछा कर पुलिस ने ठाकुर पेट्रॉल पंप पर इसे पकड़ लिया। सूचना पर सहायक आयुक्त खाद्य विभाग शशांक त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खाद्य विभाग की टीम ने पकड़े गये घी को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है।नोटः ये खबर अभी अपडेट होगी, तब तक आप हमारे साथ जुड़ रहिए। धन्यवाद।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।