Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Agra News: डायमंड में सॉलिटियर तो सोने की लाइट वेट ज्वेलरी बनी पसंद, डेली यूज कड़े-मंगलसूत्र और जुड़ाऊ हार की मांग

डिजायनर बिछिया पायल की खूब मांग चांदी बाजार में करवा चौथ के लिए माइक्रो बिछिया सिंघापुरी के साथ ही मीनाकारी की खूब पसंद की जा रही हैं। लाइट वेट की डिजायनर पायल की मांग सर्वाधिक है। अभी से लोग पसंद करने पहुंच रहे हैं जबकि रविवार को पुराने बाजार में जमकर भीड़ रही। वहीं धनतेरस पर सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदारी होती है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 07 Oct 2024 12:11 PM (IST)
Hero Image
Agra News: सोने, चांदी और डायमंड की ज्वेलरी देखती युवतियां।

जागरण संवाददाता, आगरा। करवा चौथ और दीपावली को लेकर ज्वेलरी का बाजार तैयार है। सोने की लाइट वेट ज्वेलरी के साथ ही नए कलेक्शन ब्रांडेड से लेकर स्थानीय विक्रेताओं ने बाजार में उतारे हैं। डायमंड में सालिटियर को युवाओं में सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है। सोना, कुंदन और जड़ाऊ बारीक कारीगरी को उतारा है।

सहालग के लिए भी बुकिंग

ब्राइडल सेट्स, चूड़ियां, मांग टीका, हार, झुमके, डायमंड सालिटियर के मंगलसूत्र सहित अन्य गहने उपलब्ध हैं। सहागल से लेकर करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली के लिए बुकिंग हो रही है। सोने को लाइफ टाइम हाई देखने के बाद फिर से उतार-चढ़ाव ने बाजार में चमक बढ़ाई है। केंद्रीय बजट में 15 से छह प्रतिशत कस्टम ड्यूटी रह जाने के बाद बाजार को खरीदार तेजी से मिले थे तो त्योहार और सहालग को लेकर फिर से खरीदरी और बुकिंग बढ़ी है। सोने में लाइटवेट आभूषणों की सबसे ज्यादा मांग है।

विक्रेताओं ने नई थीम और आकर्षक डिजायनों को उतारा

रोज गोल्ड के इटेलियन डिजायन ब्रेसलेट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। विक्रेताओं ने नई थीम और आकर्षक डिजायनों को उतारा है। टेंपल कलेक्शन की परंपरागत मांग बाजार में बनी हुई है। तनिष्क ने क्षत्राणी का एहसास कराने के लिए नवरानी कलेक्शन बाजार में उतारा है। इसमें रानी लक्ष्मीबाई के मस्तिष्क का विजय तिलक, तलवार की पकड़ की डिजायन सहित किलों के छज्जों की बनावट, सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाले ढाल और खंजर की डिजायन को ज्वेलरी में उकेरा है।

विशेष डिजाइन में नेकवियर, झुमके

थ्री डी लेजर-कट मोतियों और कास्ट स्टैम्प से डिजाइन ज्वेलरी महफिल में विशेष लुक देंगे। इन विशेष डिजाइन में नेकवियर, झुमके, अंगूठी, कंगन आदि राजघराने की भव्यता को दिखाएंगे। आभूषण ज्वेलर्स के रीत कलेक्शन को सहालग और त्योहा दोनों को ध्यान में रखा गया है। दुल्हन के लिए सोना, कुंदन, जड़ाऊ और हीरे के आभूषण, ब्राइडल सेट्स, चूड़ियां, मांग टीका, हार, झुमके सहित अन्य गहनों का नया कलेक्शन है। कुंदन और जड़ाऊ बारीक कारीगरी इसको आकर्षक बना रही है।

बाजार में इस ज्वेलरी मांग खूब बढ़ी

बाजार में टेंपल ज्वेलरी की मांग भी खूब बनी हुई है। साेने के हार में डायमंड, असली पन्ना, रूबी सहित अन्य से जड़ा गया है। रोस कट डायमंड और मोतियों से जड़े हार की मांग भी खूब है। सालिटियर डायमंड रिंग, ईयर रिंग, पेंडेंट, ब्रासलेट का बड़ा कलेक्शन है। फ्यूजन ज्वेलरी की सबसे ज्यादा मांग है। डायमंड, सोलिटियर, पोलकी को आभूषणों में सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न रत्नों काे भी प्रयोग किया गया है।

शादियों की हो रही बुकिंग

दीपावली के साथ ही शादियों के लिए आभूषण बुक करने वालों की बाजार में जमकर भीड़ है। शादियों के लिए मांगा टीका, हार, कंगन, नथ, मंगलसूत्र की डिजायन पसंद की जा रही है। हल्दी से लेकर सगाई, शादी, रिसेप्शन के लिए बुकिंग हो रही है। ब्रांड के कलेक्शन के साथ ही टेंपल, फ्यूजन ज्वेलरी को पसंद किया जा रहा है, तो कलर स्टोन वाले हार की भी मांग है।

ये भी पढ़ेंः UP News: डीएम-एसपी के सामने रख दी पानी की ऐसी बोतल जिसके बाद चौंक गए अधिकारी, तत्काल चला बुलडोजर

ये भी पढ़ेंः Mainpuri News: गर्लफ्रेंड के बीच पत्नी थी रोड़ा, गुजारा भत्ता मांगने से नाराज पति ने की हत्या; ऐसे सुलझा हत्याकांड

क्षत्राणी कलेक्शन और तरुण तलानी का कलेक्शन की सर्वाधिक मांग है। सहालग के लिए बुकिंग हो रही है। कलेक्शन परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मिश्रण है। अनुराग बंसल, फ्रेंचाइजी, तनिष्क, एमजी रोड

रीत कलेक्शन को सहागल, करावा चौथ, दीपावली को ध्यान में रख बाजार में उतारा है। लाइट वेट ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी, डायमंड सलिटयर को खूब पसंद किया जा रहा है। आनंद प्रकाश, डायरेक्टर, आभूषण ज्वैलर्स, एमजी रोड 

गोल्ड की 22 कैरेट की नई रेंज तैयार की है। टेंपल कलेक्शन, डिजायन की नई रेंज ग्राहकों को पसंद आ रही है। रोज पहनने के कड़े, डायमंड सालिटियर के मंगलसूत्र खूब पसंद किए जा रहे हैं। रोहन राजेश हेमदेव, डायरेक्टर, लक्ष्मण दास ज्वेलर्स, एमजी रोड 

कोलकाता, केरल, मुंबई की ज्वेलरी की आकर्षक रेंज मंगाई गई है। शादियों एवं त्योहार दोनों के लिए कलेक्शन उपलब्ध है। लाइट और मीडियम वेट की मांग ही सर्वाधिक है। अनंत चंद्र सेठ, डायरेक्टर, लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स, एमजी रोड

करवा चौथ पर चांदी के डिजायनर बिछियां, पायलों की मांग जबरदस्त होती है। वहीं धनतेरस पर खरीदारी के लिए चांदी के बर्तन, सिक्के, मूर्तियों का बाजार तैयार है। नितेश अग्रवाल, अध्यक्ष, आगरा सराफा एसोसिएशन

करवा चौथ के लिए बाजार में माइक्रो बिछिया, सिंघापुरी की मांग खूब बढ़ी है। लाइट वेट की डिजायनर पायल की मांग सर्वाधिक है। मनोज गुप्ता, श्रीजी पायल, नमक मंडी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें